KORBA BREAKING : बीती रात व्यापारी के घर चोरी जिसमे नगदी सहित करीब 5 लाख के जेवरात पार

कोरबा ,18 जुलाई (वेदांत समाचार)। बीती रात चोरों ने एक व्यापारी के घर धावा बोला जिसमे नगदी समेत हों रुपये की चोरी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चोर शातिराना अंदाज से चोरी करके निकल गए। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्रवन बेरीवाल प्लॉट नंबर 53 टी पी नगर कोरबा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ,बताया जाता है की परिवार के लोग एक सप्ताह से बाहर गए थे , नगदी सहित करीब 5 लाख के जेवरात चोरी होने का अनुमान है । वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर मामले कि जांच कर रहे है। डॉग स्वॉट सहित एफएसएल अधिकारियों के साथ जांच में पुलिस अधिकारी है।

Related Articles

Back to top button