सिवनी में जन सेवा अभियान: दिव्यांगों को 15 ट्राइसाइकिल, 20 बैसाखी सहित अन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण बांटे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Distributed 15 Tricycles, 20 Crutches And Other Artificial Limbs And Accessories To The Differently abled
सिवनी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिला मुख्यालय पर शनिवार को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का वितरण किया। इसमें जिले के सभी आठ विकासखंड के जरूरतमंदों की उपकरण दिए गए।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने हेतु शनिवार को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण स्मृति लॉन बाहुबली चौक में किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने बताया कि कार्यक्रम में 15 ट्राइसाइकिल, 20 बैसाखी, 8 टीएलएम किट, 25 श्रवण यंत्र, 25 वांकिग स्टिक, 4 ब्रेल किट, 10 ब्रेल स्लेट, 10 गणित स्लेट, 20 अबेकस, 10 पाकेट ब्रेल फ्रेम, 4 चेसबोर्ड वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ.ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मालती डेहरिया, अध्यक्ष नगर पालिका शफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहेंगे।



Source link