Chhattisgarh

इथेनॉल प्लांट निर्माण कार्य को जून 2023 तक पूर्ण करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

कोण्डागांव।  कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा इथेनॉल प्लांट निर्माण की समीक्षा हेतु मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति के सदस्यों एवं निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने प्लांट निर्माण के कार्यों को तीव्र गति से चलाते हुए कार्ययोजना निर्माण कर जून 2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने सभी निर्माता कम्पनियों को आपस में समन्वय स्थापित कर समन्वयित कार्ययोजना के साथ आपसी सहयोग से कार्य करने तथा जून 2023 में प्लांट निर्माण पूर्ण होने के साथ अगस्त 2023 तक इसकी टेस्टिंग के साथ प्लांट को संचालित करवाने के लिए कहा। उन्होंने प्लांट निर्माण में अधिक से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने तथा हर 15 दिन में कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित कर समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया।

इस संबंध में प्लांट के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्लांट निर्माण का कार्य तीव्र गति से संचालित है। वर्तमान में प्लांट के फाउण्डेशन हेतु खुदाई का कार्य किया जा रहा है। 10 दिनों में खुदाई का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। जिसके पश्चात् नीव डालने का कार्य प्रारंभ होगा। प्लांट के लिये आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के साथ बिजली एवं पानी का कनेक्शन कर लिया गया है। बॉयलर निर्माता कम्पनी द्वारा निर्माण हेतु अलग कनेक्शन भी लिया गया है। इस बैठक में सहायक पंजीयक केएल उईके, प्लांट निर्माण से जुड़ी पीएमयू से राजशेखर रेड्डी, ईपीसी मौज इंजीनियरिंग सिस्टम लिमिटेड पुणे, बॉयलर एवं टरबाईन निर्माता हरि स्टोर्स, प्लांट मेनेजिंग कंसल्टेंसी च्वाईस सर्विसेस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button