इतना पीटा कि बेहोश हो गए, लगा मार डालेंगे: इंदौर की मंडी में नाबालिगों की पिटाई की कहानी उन्हीं की जुबानी…

[ad_1]
इंदौर39 मिनट पहले
इंदौर में शनिवार सुबह 2 नाबालिग की पिटाई और लोडिंग गाड़ी से बांध कर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ। जिसने भी ये वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में किसान, हम्माल और लोडिंग चालक दोनों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे। दैनिक भास्कर ने दोनों में से एक नाबालिग से चर्चा की। बच्चे ने जो कहानी बताई वो मानवता को शर्मसार करने के लिए काफी है। पढ़िए अमानवीयता और क्रूरता की कहानी नाबालिग की जुबानी…

भास्कर ने नाबालिग से समझी पूरी कहानी
सुबह 6 से 7 बजे तक लगातार मारते रहे
मैं हम्माली करता हूं और जो मेरे साथ दूसरा लड़का है वह मंडी में प्याज बीनने का काम करता है। हम दोनों सांची पाइंट जा रहे थे। वहां एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के पास से गुजरे तो हमें पांच-छह लोगों ने पकड़ लिया और मारने लगे। सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक घंटे तक हमें मारते रहे। मेरी उम्र 17 साल है, जबकि दूसरे की उम्र 13 साल है। गाड़ी खाली करके हम दुकान (सांची पाइंट) पर जा रहे थे, तभी हमें पकड़ लिया और मारने लग गए। हमको बोला तुम चोर हो, हमने बोला हम चोर नहीं है। हमारी नहीं सुनी और मारने लगे। हमें रस्सी से बांध दिया और गाड़ी से घसीट कर ले गए। मुझे सिर और पीठ में मारा। लात-घूंसों से मारा गया। हम मारने वालों को नहीं पहचानते। उनकी मारपीट से हम बेहोश हो गए थे। हमको कुछ होश नहीं था…। वहीं 13 साल के नाबालिग ने कहा कि मुझे भी मारा। वो बोल रहे थे तुमने हमारी गाड़ी में से मोबाइल चोरी किया, गाड़ी में से पैसे निकाल रहे थे। हम कुछ किया भी नहीं, हम सांची पाइंट से जा रहे थे…

नाबालिग पर चोरी का आरोप
दोनों नाबालिग पर चोरी का आरोप, आवेदन भी दिया
इस मामले में एसीपी निहित उपाध्याय का कहना है कि वीडियो में दो नाबालिगों को पीटने का मामला सामने आया है। जांच में एक व्यक्ति सामने आया और उसने आवेदन भी दिया है। उसमें बताया गया कि इनकी गाड़ी के आसपास दोनों नाबालिग की मौजूदगी देखी गई थी। तथाकथित रूप से पता चला है कि किसी गाड़ी से कुछ पैसे और मोबाइल निकालने की कोशिश की। रंगे हाथ पकड़ाने पर उनके साथ मारपीट की घटना की गई और वीडियो बनाकर वायरल किया गया।

एसीपी निहित उपाध्याय
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने नाबालिगों के साथ बर्बरता के साथ मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में खंडवा जिले के रहने वाले सुनील वर्मा व अन्य के खिलाफ कायमी कर ली है। ये बताया जा रहा है कि सुनील वर्मा काटकूट का रहने वाला है उसने वीडियो वायरल होने के पहले ही थाने पहुंचकर नाबालिगों के खिलाफ आवेदन दे दिया है। हालांकि इसमें उनसे सिर्फ अपना नाम लिखा था। राजेंद्र नगर पुलिस की माने तो इस मामले में नाबालिगों के खिलाफ भी कायमी की जाएगी।
Source link