इट राइट अभियान: उज्जैन स्मार्ट सिटी के इट राइट अभियान में नित्य नेवैद्यम भी शामिल

[ad_1]

उज्जैन42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नित्य नेवैद्यम संस्था द्वारा रामघाट स्थित बंबई वालों की धर्मशाला के पास से आने वाले तीर्थयात्रियों को 1100 दिनों से नित्य भोजन वितरण किया जा रहा है। उज्जैन स्मार्ट सिटी के इट राइट अभियान में अब नित्य नेवैद्यम भी शामिल है। संस्था द्वारा अब पौष्टिक प्रसादी, भोजन सामग्री का वितरण आने वाले तीर्थ यात्रियों को किया जा रहा है।

स्वास्थवर्धक काले चने, मूंग, खमण, ढोकला, इडली भी नियमित रूप से यात्रियों को परोसे जा रहे हैं। संस्था से जुड़े अभिलाष जैन, विशाल गोविंद नीमा समीर किल्लेदार, शरद जैन, राकेश भार्गव, योगेश पोरवाल, उमेश शर्मा, सुभाष मेहता, आशीष हरभजनका, डॉ. विवेक पराशर आदि द्वारा संस्था की नियमित भोजन वितरण सेवा में सहयोग किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button