भिंड में मंदिर की राशि खुर्दबुर्द: मंदिर के अध्यक्ष ने लिखित की शिकायत, फर्जी पदाधिकारी पर आरोप

[ad_1]

भिंड।एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

मंदिर की गुल्लक खोलकर धन राशि खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष ने ये आरोप लगाया है। इस बात की लिखित शिकायत अमायन थाना में की है। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बरासों के अध्यक्ष सनत कुमार जैन ने बताया कि दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र संरक्षिणी कमेटी बरासों सहायक पंजी, फर्म्स एंड सोसायटीज ग्वालियर से पंजीयत संस्था है। इस संस्था का मैं अध्यक्ष हूं। लेकिन कुछ लोगों ने एक फर्जी कमेटी बनाकर मेरा नाम अध्यक्ष पद से विलोपित कर अपना नाम कूटरचना करके लिख लिया है। फर्जी अध्यक्ष एवं फर्जी सचिव वार्षिक मेला के नाम पर चंदा बसूली कर रहे हैं और मंदिर की गुल्लक तोड़कर मंदिर की जमा धनराशि हड़पकर खुर्दबुर्द कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में इस अनैतिक कार्य से उक्त लोगों को रोका जाना आवश्यक है। पूर्व में इन लोगों के द्वारा मंदिर की गुल्लक तोड़ी जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button