इटारसी-भोपाल रेलवे लाइन: ट्रैक का घुमाव 2 डिग्री घटाया, 70 की बजाय 90 की स्पीड से पहाड़ चढ़ेंगी ट्रेन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • The Rotation Of The Track Was Reduced By 2 Degrees, Instead Of 70, The Train Would Climb The Mountain At A Speed Of 90

नर्मदापुरम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ड्रोन फोटो- कुलदीप सराटकर | सैटेलाइट इमेज में देखिए S आकार - Dainik Bhaskar

ड्रोन फोटो- कुलदीप सराटकर | सैटेलाइट इमेज में देखिए S आकार

2023 से इटारसी-भोपाल रेलवे लाइन पर बुदनी से बरखेड़ा के बीच तालपुरा के पहाड़ पर ट्रेनें 20 किमी ज्यादा स्पीड से पहाड़ चढ़ेंगी। 137 वर्ष पुरानी रेलवे लाइन इस पहाड़ पर घोड़े के नाल के आकार की है। 6 डिग्री का मोड़ होने से यहां फिलहाल ट्रेन अधिकतम 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं। ‘S’ आकार का नया ट्रैक बनाया जा रहा है, जिसमें मोड़ 2 डिग्री कम कर 4 डिग्री कर दिया है।

इससे पहाड़ की चढ़ाई के दौरान ट्रेन की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा रखी जा सकेगी। बुदनी से बरखेड़ा के बीच डाउन ट्रैक (भोपाल की ओर) पर थर्ड रेल लाइन डालने के 540 करोड़ के प्रोजेक्ट पर 5 साल से काम चल रहा है। 26 किमी के प्रोजेक्ट में 5 टनल व 50 से अधिक छोटे बड़े पुल-पुलियाएं बन रहे हैं। सभी बड़े स्ट्रक्चर बन चुके हैं। पटरियां बिछाई जा रही हैं। दिसंबर 2022 तक काम पूरा होगा।

नए ट्रैक पर 5 टनल

  • 05 टनल नए ट्रैक पर है, जिनकी लंबाई 2050 मीटर
  • 04 टनल पुराने ट्रैक पर है, जिनकी लंबाई 800 मीटर
  • 1000 मीटर सबसे लंबी व 150 मीटर सबसे छाेटी टनल हैं नए ट्रैक पर।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button