इज्तिमा में 5 हजार जमातें आईं, 10 लाख+ लोग जुटे: सामूहिक दुआ के बाद समापन आज; धर्मगुरु करेंगे तकरीरें

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में चल रहे इज्तिमा में करीब 5 हजार जमातों ने शिरकत की। यहां 10 लाख से ज्यादा लोग जुटे। सोमवार दोपहर सामूहिक नमाज के बाद इज्तिमा का समापन होगा। इसके बाद जमातें देशभर के विभिन्न हिस्सों में रवाना होंगी। इससे पहले मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) करेंगे। इज्तिमा खत्म होने के बाद लाखों की भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर रवाना होगी। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रहेगी। खासकर पुराने शहर के इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी।
18 नवंबर से इज्तिमा शुरू हुआ था। पहले दिन एक हजार जमातें आईं, लेकिन दो दिन में यह संख्या पांच हजार तक पहुंच गईं। 300 एकड़ एरिये में बने बड़े पांडाल में जमातें रुकी हुई हैं। आज दोपहर में नमाज के बाद जमातें रवाना होने लगेगी।

इज्तिमा स्थल पर सामूहिक रूप से नमाज अता करते मुस्लिम धर्मावलंबी।
ये तकरीरें हुई
- बंदों को नेक बनने
- दीन की राह पर चलने
- पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब एवं कुरान के संदेश पर अमल करने
- सामाजिक एवं धार्मिक दायित्वों को पूरा करने आदि
सिर्फ वेज खाना ही मिला
देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में भोपाल 6वें पायदान पर है, इसलिए इज्तिमे में सफाई को लेकर सीख दी गई। पिछले तीन दिनों तक लोगों को वेज खाना ही दिया गया। 50 रुपए में वेज पुलाव, दाल-चावल, सब्जी-रोटी मिले और 20 रुपए में पाव-भाजी, हलवे का नाश्ता दिया गया। 6 रुपए में पानी की एक लीटर की बोतल और 5 रुपए में चाय (कट) मिली।
फायर टीम ने बड़ा चार्जिंग पाइंट बनाया
इज्तिमे में नगर निगम की फायर टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रही। फायर एक्सपर्ट साजिद खान की मौजूदगी में 40 कर्मचारियों का स्टाफ जुटा रहा। फायर एक्सपर्ट खान ने बताया कि इज्तिमा में बाहर से लोग शामिल हुए। ऐसे में उन्हें मोबाइल चार्ज करने के इंतजाम नहीं मिल पाते, इसलिए बड़ा चार्जिंग पाॅइंट बनाया गया। इसमें एक साथ 100 मोबाइल चार्ज हो सकें। वहीं, इमरजेंसी लाइट, 50 अग्निशामक यंत्र, 6 फायर ब्रिगेड, 6 बुलेट फायर, पंप, जनरेटर और गाड़ियों के पंक्चर सुधारने के लिए भी इंतजाम किए गए।

इज्तिमा स्थल पर नगर निगम ने बड़ा चार्जिंग पाॅइंट भी बनाया, जिसमें एक साथ 100 मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। इज्तिमा में बाहर से आए लोगों ने इसका खूब उपयोग किया। इसके अलावा भी निगम ने कई अच्छी पहल की।
दुनिया के बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक
भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा मुस्लिम समुदाय के दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही इज्तिमा होता है। भोपाल के इज्तिमे में विदेशी जमातें भी शामिल होती रही हैं, लेकिन पहली बार इस साल विदेशी जमातें नहीं आईं। देशभर से ही जमातें आई। यहां होने वाली धार्मिक तकरीर में शामिल हो रही है। हर रोज मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें कर रहे हैं।

इज्तिमा स्थल पर सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 3 हजार से अधिक डस्टबिन लगाई गई हैं। वहीं, वालेंटियर्स व्यवस्था में जुटे हैं।
अब जानिए ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में…
भारी वाहनों की एंट्री नहीं, पुराने शहर में जाने से बचें
20 नवंबर की रात 9 बजे से सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में भारी माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्रॉला कंटेनर आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। इन्हें भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जाएगा या सीहोर पुलिस उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इछावर-बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
- गुना, ब्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। इन्हें ब्यावरा पर रोका जाएगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जाएगा।
- रायसेन, सलामतपुर व मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मंडीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जाएगा। इन्हें कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जाएगा।
- विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा।

भोपाल रेलवे स्टेशन से इज्तिमा स्थल तक रास्ते में कई स्टॉल लगाए गए हैं। जहां इज्तिमा में आए की सेवा की जा रही है। चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।
- इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन, जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं, वे सीहोर से झागरिया, बड़झिरी, रातीबड़, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुए मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।
- बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से करोंद भोपाल टॉकीज रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में भीड़ के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को जरूरत के हिसाब से डायवर्ट किया जाएगा।
भोपाल में बसों की एंट्री के रूट भी बदले, ध्यान रखें
- सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए ISBT की ओर आवागमन कर सकेंगी। ISBT से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर-उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इज्तिमा स्थल पर लोगों को विशेष प्रकार का काढ़ा भी पिलाया जा रहा है। अब तक 12 हजार से अधिक को यह काढ़ा पिलाया जा चुका है।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
- विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चौपड़ा बायपास से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होंगी।
- बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेड़ी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
एयरपोर्ट की ओर आ-जा रहे हैं ये ध्यान रखें
- भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- भोपाल शहर से मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्रमांक-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफार्म क्रंमाक-1 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
इज्तिमा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
इज्तिमा में 15 टन चावल बने,पानी की 12 लाख बोतलें बिकीं
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों मुस्लिम समुदाय के दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक इज्तिमा का आयोजन हो रहा है। यहां आने वाले लोगों के लंच-डिनर और ब्रेकफास्ट के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। खाने के सारे अरेंजमेंट इस बात को ध्यान में रखकर किए गए हैं कि कोई भूखा न रहे। इस दौरान 2 दिन में 15 टन (15,000 किलो) चावल का पुलाव बना, तो 100 क्विंटल आलू-गोभी, टमाटर, मिर्च, धनिया, बैंगन की सब्जी भी इस्तेमाल हो चुकी है। शुरुआती दो दिन में ही 12 लाख पानी की बोतलें और 10 लाख कप चाय बिक गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इज्तिमा का पहला दिन
भोपाल के ईंटखेड़ी में शुक्रवार से इज्तिमा शुरू हो गया है, जो 21 नवंबर तक चलेगा। इसमें देशभर से जमातें आई हैं। मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) कर रहे हैं। 4 दिन में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। तैयारियां भी इसी के हिसाब से की गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इज्तिमा का दूसरा दिन
इज्तिमा राजस्थान से आए मौलाना चिराग उद्दीन साहब के बयान के साथ शुरू हुआ। ईंटखेड़ी-घासीपुरा में लाखों जमातियों के मजमे को खिताब करते हुए मौलाना ने फरमाया कि अल्लाह ने हमें किसी न किसी काम के लिए पहुंचाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इज्तिमा के लिए हुए ये इंतजाम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी के घासीपुरा में इज्तिमा के लिए पिछले 2 महीने से मिनी शहर बसाया जा रहा था। ये 73वां इज्तिमा है। 300 एकड़ से ज्यादा एरिया में बड़े पंडाल बनाए गए हैं। इनमें रहने के इंतजाम किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Source link