इकलौते बेटे की ट्रेन से कटकर हुई मौत: बाजार का कहकर बाइक से सुबह निकला, घर से दूर रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिली लाश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- The Bike Left In The Morning Saying The Market, The Body Was Found In Two Parts On The Railway Track Away From Home
शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में इकलौते बेटे की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया है। कुंदोली गांव का रहने युवक सुबह बाजार की कहकर बाइक से निकला था। कुछ समय बाद उसका शव घर से 35 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर कटी हुई मिली है। सूचना पर परिजन दतिया जिले की बसई के पास घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। बसई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खनियाधाना थाना क्षेत्र के कुंदोली गांव का रहने वाला शिव कुमार लोधी पुत्र अशोक कुमार लोधी 4 फरवरी की सुबह घर से 10:00 बजे बाइक से बाजार की कहकर निकला था। लेकिन शिव कुमार लोधी की लाश 35 किलोमीटर दूर दतिया जिले के बसई रेलवे फाटक के पास दो भागों में कटी हुई मिली। शिव कुमार लोधी की बाइक भी मौके पर ही स्टैंड पर खड़ी हुई थी। सूचना के बाद बसई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। पुलिस ने सूचना शिवकुमार लोधी के परिजनों तक पहुंचाई। मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
इकलौता था बीते साल हुई शादी
जानकारी के अनुसार शिव कुमार लोधी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन भी है। शिव कुमार लोधी की शादी 1 साल पहले ही हुई थी। ग्रामीणों की माने तो सिर्फ कुमार लोधी में कोई भी बुरी आदत नहीं थी। इसके बावजूद शिव कुमार लोधी की मौत ट्रेन से कट कर हुई है। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Source link