सीधी कलेक्टर ने चुरहट में किया निरीक्षण: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर परिषद का लिया जायजा, योजनाओं के क्रियान्वयन के दिए निर्देश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Community Health Center And City Council Reviewed, Instructions Given For Implementation Of Plans
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट, नगर परिषद कार्यालय चुरहट का रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक पहल की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
आम नागरिकों को आसानी से योजनाओं का लाभ मिले, ताकि उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए। कलेक्टर मालवीय ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चिकित्सीय स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ से की बात
कलेक्टर साकेत मालवीय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सीय स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ को निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारी हितग्राहियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं।
ये अधिकारी रहे साथ
निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी चुरहट एसपी मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी वाला कर्मचारी भी उपस्थित रहे है।

Source link