इंदौर मेयर के तीखे तेवर: सर कहने से कुछ नही होगा, मैं इन्हीं गलियों में रहकर ही बड़ा हुआ हूं, अब गंदगी दिखनी नहीं चाहिए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Nothing Will Happen By Saying Sir, I Have Grown Up Living In These Streets, Now The Dirt Should Not Be Seen
इंदौर20 मिनट पहले
देश में छह बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल हमारे शहर इंदौर में मैं ऐसी गंदगी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। अगर मेरे आने से यदि सफ़ाई हो रही है तो मुझे रोज़ निकलना पड़ेगा। आप लोग काम नही करते है। यह सिर्फ़ बड़े अधिकारियों की गलती है। आप लोग ये सब देखते और जनप्रतिनिधियों की बात सुनते तो मुझे नहीं आना पड़ता। सबसे खराब बात यह है कि मैं आ रहा हूँ तो काम हो रहा है। सर, कहने से कुछ नहीं होगा। मैं इन्हीं गलियों में ही रहकर बड़ा हुआ हूं।

महापौर ने अधिकारियों को तलब किया तो जवाब नहीं दे सके।
ये तीखे तेवर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हैं जो उन्होंने शुक्रवार सुबह जोन-17 के वार्ड 18 में निरीक्षण करने के दौरान दिखाए। दरअसल जब उन्होंने शिवकंठ नगर का दौरा किया और वहां बेक लेन और आसपास गंदगी देखी तो अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि बहाने मत बनाइए। मैं ऐसी गलियों में रहकर ही बड़ा हुआ हूं और अंदर जाकर बेक लाइन भी देख सकता हूं। बेक लाइन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
महापौर ने कहा कि जोनल अधिकारी क्या करते हैं? बताते नहीं है कि कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं। आपको काम करवाना पड़ेगा। अधिकारी लोगों को बताए कि बेक लान में कचरा न करें। यदि फिर भी बेक लाइन में कचरा फेंकने वाले लोग नही माने तो फाइन लगाइए। बेक लाइन की सफाई अभियान चलाकर पूरी तरह साफ करवाएं। इसके साथ ही कचरा गाड़ी का रूट तयकर रोज उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। दौरे में उनके साथ स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल भी थे। उन्होंने वार्ड 4 में भी औचक निरीक्षण किया।
Source link




