इंदौर में होगी बेरोजगार महापंचायत: प्रदेशभर के 10 हजार बेरोजगारों के जुटने की उम्मीद, राहुल गांधी को भी देंगे न्योता

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 10,000 Unemployed Across The State Are Expected To Gather, Rahul Gandhi Will Also Be Invited
इंदौर33 मिनट पहले
इंदौर में भर्ती सत्याग्रह के बाद अब बेरोजगार महापंचायत होने वाली है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर बेरोजगार युवा सड़क पर नजर आएंगे। NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के बैनर तले प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है।
27 नवंबर को इस महापंचायत का आयोजन न्यू बीजलपुर, हनुमान मंदिर के सामने होगा। पहले ये आयोजन 28 नवंबर को राजीव गांधी चौराहे पर आयोजित किया जाना वाले था, मगर इसकी तारीख और आयोजन स्थल में चेंज कर दिया गया है। इस महापंचायत में राहुल गांधी को भी शामिल होने का न्योता NEYU द्वारा दिया जाएगा।
चलिए आपको बताते है आखिर किस लिए ये बेरोजगार महापंचायत होने वाली है…
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा बेरोजगार महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। ये बेरोजगार महापंचायत 6 बिंदुओं पर आधारित है यानी 6 अलग-अलग मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने इसके पहले भी इंदौर में भर्ती सत्याग्रह आंदोलन चलाया था। इसमें बेरोजगार युवा भोलाराम उस्ताद मार्ग चौराहे के सर्विस रोड पर सत्याग्रह करने बैठे थे। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में पैदल मार्च भी निकाला था। इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने भोपाल कूच भी किया था।
अब इन मांगों को लेकर होगी बेरोजगार महापंचायत
– व्यापम के एक लाख पदों (SI, पटवारी व अन्य भर्तीयां) पर भर्तियां करो
– OBC आरक्षण मुद्दा हल करो, शिक्षक भर्ती वर्ग-3 (51000) पदों में वृद्धि करो
– बैकलॉग के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करो
– MPPSC की 2019, 20,21 की भर्तियां संवैधानिक रूप से पूर्ण करो
– छात्रों की छात्रवृत्ति का नियमित भुगतान करो
– भर्ती कानून बनाया जाए (प्रत्येक वर्ष नियमित भर्ती निकाली जाए)

पहले 28 नवंबर को होने वाला था आयोजन।
28 की जगह 27 को किया आयोजन
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारी राधे जाट ने कहा कि बेरोजगारी महापंचायत में प्रदेशभर के 10 हजार बेरोजगार युवा शामिल होने आएंगे। पहले ये आयोजन 28 नवंबर को राजीव गांधी चौराहे पर आयोजित किया गया था, मगर अब इसकी तारीख और स्थान बदलकर 27 नवंबर को न्यू बिजलपुर, हनुमान मंदिर के सामने कर दिया गया है।
राहुल गांधी को न्योता देने की भी प्लानिंग
देखा जाए तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी इसी दिन राजेंद्र नगर इलाके से गुजरेगी। इसे लेकर राधे जाट का कहना है कि प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी के खिलाफ बेरोजगार महापंचायत के इस आयोजन में राहुल गांधी को भी आने का न्योता दिया जाएगा। जल्द ही संगठन के पदाधिकारी उन्हें न्योता देंगे। इधर, मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बेरोजगार महापंचायत में शामिल होने का न्योता देने के लिए भी अपील की गई थी।

CM शिवराज सिंह चौहान को देने के लिए तैयार किया न्योता।
Source link