इंदौर में सावधानी से करें आई बस में सफर: दिल्ली-महाराष्ट्र का महिला चोर गिरोह कर रहा वारदात, ऐसे रखें सावधानी…

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
अगर आप भी आई बस या सिटी बस में सफर कर रहे है तो सावधान रहे। कहीं आपके साथ ऐसी वारदात ना हो जाए जैसी भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हुई। दिल्ली-महाराष्ट्र की महिला चोर गैंग ने छात्रा के साथ वारदात को अंजाम दिया। गनीमत ये रही कि उनके भागने के पहले ही आई बस के स्टाफ की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। इन चोरनियों में से एक चोरनी के पुराने अपराध की जानकारी भी पुलिस को मिली है। चलिए आपको बताते हैं आई बस में छात्रा के साथ क्या हुआ…
आनंद नगर चितावद की रहने वाली छवि शर्मा (छात्रा) 28 तारीख को नवलखा से आई बस से माता गुजरी कॉलेज जाने के लिए बैठी। आई बस में इस दौरान उसके पास आकर तीन महिलाएं भी बैठ गई। आई बस में सफर करते हुए छात्रा को पता ही नहीं चला कि इन तीनों चोरनियों ने उसके बड़े हैंड बेग में उसका पर्स कब निकाल लिया। जब वह बस स्टाप पर उतरी तो इसका पता चला।

भंवरकुआं TI शशिकांत चौरसिया
ऐसे पता चला वारदात का
भंवरकुआं TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि जब छात्रा आई बस से उतरी तो बस के स्टाफ की नजर उसके बेग पर पड़ी। जो खुला हुआ था। वे तुरंत हरकत में आए और उन्होंने छात्रा को रोका और बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें तीनों महिलाएं छात्रा के हैंड बेग से पर्स निकालते हुए दिखी। इसके बाद तुरंत तीनों महिलाओं को पकड़ा। महिलाओं के पास से छात्रा का पर्स भी बरामद किया गया।
तुरंत दी पुलिस को सूचना, दर्ज किया केस
TI ने बताया कि इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को पकड़ कर थाने लाया गया। वहीं इस मामले में छात्रा की शिकायत पर कायमी की गई। इस वारदात में ममता पति राहुल निवासी दिल्ली हाल मुकाम राजेंद्र नगर, सुमन पति कार्तिक निवासी दिल्ली हाल मुकाम राजेंद्र नगर और सोनम पति गौरव निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम राजेंद्र नगर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मौके से छात्रा का पर्स भी बरामद किया गया। पर्स में 510 रुपए, आधार कार्ड, पेन कार्ड, कान की बालियां रखी थी।

पकड़ी गई महिला।
ऐसे देती थी वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक ममता पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि ये महिलाएं गिरोह बनाकर तीन, चार या पांच के ग्रुप में चलती हैं। दूसरी महिलाओं के आसपास खड़े होकर भीड़ लगाकर भ्रम पैदा करती हैं और महिलाओं का सामान चोरी कर लेती है। इसमें वे कभी सोने के जेवरात, कभी पर्स या हैंडबैग से कीमती सामना निकाल लेती है। वैसे तो ये महिलाएं घरेलू काम करती है, लेकिन साथ ही ये इस तरह की वारदातों को भी अंजाम देती रहती है।

एआईसीटीएसएल की आई बस
ऐसे रखे बस में सावधानी
पुलिस के मुताबिक जब भी आप किसी बस में सफर करें तो वहां सावधानी जरुर रखें –
– बस में चढ़ते और उतरते वक्त अपने सामान को जरुर चेक करें। – कोई कीमती सामान पास में है तो उसका ध्यान रखे। – महिलाएं आकर आपके आसपास बैठे या आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करें तो उनकी बातों में न आए। – अगर कोई वारदात हो जाती है तो तुरंत इसकी शिकायत पास के थाने या 100 नंबर पर करें। – पर्स की चेन को पूरा लगाकर रखे।
Source link