इंदौर में बड़े भाई के सामने छोटे की मौत: बहन के यहां से खाना खाकर लौट रहे थे, बाइक को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर

[ad_1]

इंदौर32 मिनट पहले

इंदौर के धार रोड़ पर एक हादसे में बड़े भाई के सामने छोटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों माचल में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के यहां खाना खाने गए थे। देर रात दोनों वापस आ रहे थे। तभी उनकी बाइक को फोर व्हीलर गाड़ी ने टक्कर मार दी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक घटना जवाहर टेकरी की है। यहां रहने वाले आकाश (22) पुत्र मुकेश राठौर और उसके बड़े भाई शिव को बाइक से घर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिव घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों अपनी बहन प्रीति के घर खाना खाने गए थे। यहां से वापस आते समय वह हादसे का शिकार हो गए।
बाइक शोरूम पर करता था काम
मामा अमृत के मुताबिक आकाश एक बाइक के शोरूम पर नौकरी करता था। जबकि शिव वेल्डिंग का काम करता था। वहीं पिता मिस्त्री का काम करते हैं। मामा के मुताबिक टक्कर लगने के बाद शिव सड़क किनारे जमीन पर गिरा, इससे उसे कम चोट आई। जबकि आकाश के पक्की सड़क पर गिरने के चलते सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button