इंदौर में फिर ट्रिपल तलाक का मामला: पहले बनाया हलाला के लिए दबाव, फिर समझौते के लिए बुलाकर दिया तीन तलाक

[ad_1]
इंदौर15 मिनट पहले
इंदौर में शादी के आठ साल बाद एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पत्नी ने साथ रहने की बात कहने पर पति ने हलाला कराने की बात कही। काफी समझाइश के बाद पति समझौते के लिए राजी हुआ। दस दिन पहले महिला अपने माता-पिता के साथ समझौते के लिए पहुंची। जहां पति ने रखने से इनकार कर दिया और तीन बार तलाक कहते हुए विवाद किया। मंगलवार को पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ चंदन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
TI अभय नीमा के मुताबिक शानू शाह निवासी बडनगर उज्जैन की शिकायत पर उसके पति वसीम शाह, सास मुमताज, ससुर हुसैन और ननद रुखसार सभी निवासी नंदन नगर मदीना मस्जिद के पास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक सहित धमकाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहले हलाला का बहाना बनाया,फिर दिया तीन तलाक
शानू शाह के मुताबिक 2014 में उसकी शादी हुई थी। इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और कार के लिए परेशान करने लगे। शादी के बाद तीन बेटियां होने पर बेटा नहीं होने को लेकर भी सास-ससुर, ननद और पति ताने देते थे। इस सबसे परेशान होकर कुछ समय पहले वह पिता के यहां बड़नगर चली गई। यहां माता-पिता, भाई-भाभी पीड़िता के ससुराल वालों को समझाने इंदौर आए। लेकिन पति वसीम ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। कुछ समय बाद पति हलाला करवाने पर साथ रखने को राजी हो गया । इसके बाद हलाला करवाने का दबाव बनाने लगे। करीब दस दिन पहले शानू शाह अपनी मां जुबैदा ,पिता अय्यूब शाह , भाई आमीन शाह व भाभी रूबीना के साथ समझौता करने इंदौर आए। तभी वहां पर बातचीत करते समय पति वसीम शाह और मेरी सास मुमताज ने विवाद कर गालियां दी। इसके बाद पति वसीम शाह ने कहा अब रखना ही नही चाहता हूं और पीड़िता को तीन तलाक देने की बात कहते हुए तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया। इसके बाद विवाद कर पत्नी और उसके परिवार वालों को वहां से भगा दिया।
Source link