Chhattisgarh

परसा कोल माइन की वन स्वीकृति रद्द करने राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

रायपुर । परसा कोयला खदान की वन स्वीकृति रद्द करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। पत्र में लिखा गया है कि हसदेव अरण्य कोयला खदान में व्यापक जन विरोध के चलते कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई है। व्यापक लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए परसा खुली खदान परियोजना में पत्र के माध्यम से जारी वन भूमि व्यपर्वतन स्वीकृति को निरस्त करने संबंध में उचित कार्रवाई करने आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button