इंदौर में टीचर-स्टूडेंट ने पेंट की ठेला गाड़ी: सोशल कनेक्ट के लिए सड़क किनारे हुई अनूठी प्रतियोगिता

[ad_1]
इंदौर24 मिनट पहले
आमतौर पर टीचर और स्टूडेंट का जिक्र आते ही ध्यान स्कूल और कॉलेज की तरफ जाता है मगर इस बार ऐसा नहीं है। सड़क किनारे शनिवार को एक अनूठी प्रतियोगिता हुई, जिसमें टीचर और स्टूडेंट हाथों में पेंट ब्रश लेकर ठेला गाड़ी की पुताई करते नजर आए। राह चलते लोगों ने जब उन्हें देखा तो पहले वे भी आश्चर्य में पड़ गए लेकिन थोड़ी देर बाद हुए पूरा माजरा समझ में आ गया।

ठेला गाड़ी को अलग-अलग रंग में पेंट किया गया।
दरअसल, इंदौर में पथ विक्रेता ठेला गाड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। बंगाली चौराहे के पास पथ विक्रेताओं के लिए नया हॉकर्स जोन बना है, जिसकी जल्द ही शुरुआत होने वाली है। यहां पथ विक्रेता अपनी ठेला गाड़ी लगाकर यहां सामान बेच सकेंगे। बंगाली ब्रिज के नीचे हॉकर्स जोन तैयार हुआ है। यहां बाकायदा नंबर भी डाले गए है। सोशल कनेक्ट के लिहाज से पेंटिंग कॉम्पिटिशन रखी गई, जिसमें करीब 15 स्कूलों के स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। स्टूडेंट हाथ में पेंट ब्रश लेकर ठेलों को अलग-अलग रंग में रंगते नजर आए। कई कलाकृतियां भी स्टूडेंट ने ठेलों पर इस दौरान बनाई। उनके साथ स्कूल के टीचर भी ठेला गाड़ियों की पेंटिंग करते नजर आए। नगर निगम की ओर से यह कॉम्पिटिशन रखी गई।

बंगाली चौराहे ब्रिज के नीचे तैयार किया हॉकर्स जोन।
हाल ही में शुरू हुआ है बंगाली ओवर ब्रिज
रिंग रोड चौराहे स्थित बंगाली ओवर ब्रिज हाल ही में शुरू हुआ है। जिसके बाद ब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगह के उपयोग को लेकर पिछले कुछ समय से नगर निगम अधिकारियों में विचार विमर्श चल रहा था। यहां गेम जोन बनाने पर भी बातचीत हुई। फिलहाल सड़क किनारे ठेला लगाने वाले पथ विक्रेताओं को यहां शिफ्ट किया जा रहा है।

ठेले को लाल रंग से पेंट करते हुए टीचर।
Source link