इंदौर में कांग्रेस की भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता: भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली बार ऐसा प्रदर्शन, तीन विजेताओं को मिलेगा इनाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Holkar Will Make Rangoli Outside The Stadium, Will Protest Through Competition, Three Winners Will Get Reward

इंदौरएक घंटा पहले

इंदौर में होलकर स्टेडियम के बाहर सड़क के दोनों तरफ भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। ये प्रतियोगिता एमपीसीए के खिलाफ जनआंदोलन “एमपी अगेंस्ट एमपीसीए करप्शन” के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे के बीच होगा। एमपीसीए में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को समाप्त करने के उद्देश्य से इस भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विरोध दर्ज कराया जाएगा।

म.प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और एमपी अगेंस्ट एमपीसीए कप्शन के प्रवक्ता राकेश सिंह यादव के मुताबिक क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और भ्रष्टाचारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के लिए दीपावली के अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एमपीसीए के भ्रष्टाचार की थीम पर आधारित होगा। भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता में पांच हजार का पहला इनाम, तीन हजार रुपए दूसरा इनाम और दो हजार रुपए तीसरा इनाम रखा गया है।

कमेटी करेगी सर्वश्रेष्ठ रंगोली का चयन
इन इनामों के साथ ही बीस प्रोत्साहन इनाम पांच सौ रुपए भी रखे गए है। एमपीसीए में भ्रष्टाचार की थीम पर सर्वश्रेष्ठ रंगोली का चुनाव तीन सदस्यों की कमेटी द्वारा किया जाएगा। एमपीसीए में भ्रष्टाचार के विरूद्ध रंगोली प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन इन मोबाइल नंबर पर 9098000009, 9302122743 करा सकते है। फोन करके प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह रजिस्ट्रेशन नि:शुक्ल रहेगा।

युवाओं और खिलाड़ियों से की अपील
प्रदेश सचिव यादव ने कहा कि शहरवासियों द्वारा एमपीसीए में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संदेश इस रंगोली के माध्यम से जनता देने का प्रयास करेगी। इंदौर में युवाओं के साथ क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल संस्थाओं से अपील है कि एमपी अगेंस्ट एमपीसीए करप्शन सिविस सोसायटी जनआंदोलन के माध्यम से एमपीसीए में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, कानुन के मुताबिक कराने में सहभागिता निभाए और ब्लेक में टिकिट खरीदने वाले जरुर रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होकर भ्रष्टाचारी विरोधी रंगोली के माध्यम से एमपीसीए का काला चेहरा सामने लाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button