इंदौर में कचरे के ढेर में मिली अधजली लाश: संगीत महाविद्यालय के चौकीदार को लिया हिरासत में, कमरे में मिले खून के दाग

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
एमजी रोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक शव को देखकर अभी यह कहना मुश्किल है कि वह महिला है या पुरूष। शव को एफएसएल की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा गया है। इधर चौकीदार को पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
DSP धमेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय में बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यहां सुबह कचरे के ढेर पर एक आधी जली हुई लाश मिली थी। शव को देखने के बाद लग रहा है कि उसे किसी अन्य जगह पर मारने के बाद यहां जलाया गया है। एफएसएल टीम के बीएल मंडलोई को बुलाकर सैंपल भी लिए गए है। अभी शव को लेकर शिनाख्त नही हो पाई है।
चौकीदार के कमरे में मिला खून
पुलिस के मुताबिक जहां जली हुई लाश मिली वहां से कुछ ही दूरी पर चौकीदार का कमरा है। उसे मौके पर बुलाया गया था। जहां उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकीदार के कमरे में भी पहुंची थी। यहां पुलिस को कुछ खून जैसे निशान भी मिले हैं। जिसके बाद चौकीदार विपिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link