इंदौर में इलेक्ट्रिशियन कर रहा था महिला को ब्लैकमेल: कमरे के वेंटिलेशन से शूट किया दंपती का वीडियो, संबंध बनाने का डाल रहा था दबाव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Video Of The Couple Shot From The Ventilation Of The Room, Was Putting Pressure To Make A Relationship

इंदौर11 मिनट पहले

इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में रहने वाली एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले आरोपी ने कमरे के वेंटिलेशन से महिला और उसके पति का वीडियो बना लिया था। इसके जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर दोस्ती करने और संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो के नाम से कर रहा था ब्लैकमेल

TI आरडी कानवा के मुताबिक असरावरद खुर्द में रहने वाली 22 साल की शादीशुदा महिला अपने परिवार के साथ थाने आई थी। उसने बताया कि इलाके में रहने वाला सोनू मथोरिया उसे एक वीडियो के बारे में कहकर ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने बताया कि आरोपी ने पति के साथ भी उसका वीडियो बनाया हुआ है। मामले में पुलिस सोनू के घर पहुंची, तो उसके पिता नरेन्द्र मिले। उन्होंने बताया कि बेटा मार्केट गया है। पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ ओर आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

दोस्त के साथ घूमते मिला
आरोपी को बाद में उसके दोस्त के साथ घूमते हुए पुलिस ने इलाके से पकड़ा। जब उसे थाने लाया गया तो टीआई आरडी कानवा ने उससे मोबाइल मांगा। उसने पहले वीडियो होने की बात से इंकार किया। बाद में उसने बताया कि वेंटिलेशन से वह महिला का वीडियो बना रहा था। इस दौरान महिला के देखने पर वह भाग गया था। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। सोनू पालदा इलाके में स्पीकर बनाने का काम करता है। मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिंक एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाएगा। आरोपी ने कुछ वीडियो डिलीट करने की बात भी कही है। आरोपी पहले भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। लेकिन तब परिवार ने बदनामी के डर से केस दर्ज नही कराया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button