छत्तीसगढ़ : सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठगी, अगर आपने की ये गलती तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

रायपुर। जालसाजों ने कोरोना वायरस की बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका निकाला है। बूस्टर डोज मुफ्त होते ही लोगों के पास ठगों के फोन या मैसेज आने लगे हैं। ठग लोगों को फोन कर कह रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं। आपने दो डोज लगवाई है तो अब बूस्टर डोज लगेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद ठग संबंधित के मोबाइल पर लिंक भेजकर कहते हैं रजिस्ट्रेशन करना है, ओटीपी बताइए।

व्यक्ति झांसे में आता है तो रजिस्ट्रेशन फीस के बहाने एटीएम कार्ड का विवरण लेकर रकम पार कर देते हैं। रायपुर पुलिस के साइबर सेल के पास इस तरह की कुछ शिकायतें आई हैं। पुलिस ने लोगों को इस फ्राड से सावधान करने के लिए जागरूता अभियान चलाया हुआ है। पुलिस ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कभी भी ओटीपी नहीं पूछता है। किसी को ओटीपी न बताएं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोविन एप पर ही बूस्टर डोज का रजिस्ट्रेशन कराएं।

रायपुर क्राइम के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, बूस्टर डोज के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने का मैसेज लोगों के पास पहुंच रहा है। यह ठगी का नया तरीका है। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button