इंदौर क्राइम ब्रांच ने बुरहानपुर में दी दबिश: फार्मा कर्मचारी- डॉक्टर गिरफ्तार, युवती से सोशल मीडिया पर अश्लील चेंटिंग, वीडियो से ब्लेकमेल किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Pharma Company Manager And Doctor Arrested, Vulgar Chanting On Social Media From Girl, Blackmailed With Video

बुरहानपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर में एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी और एक डॉक्टर को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर एक युवती से सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप कर वाट्सएप पर अश्लील चेट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था।

दरअसल नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर 23 अक्टूबर को एक पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति द्धारा सोशल मीडिया एप पर दोस्ती करने के बाद उसकी स्नेपचेट व इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील चेटिंग कर न्यूड वीडियो बनाकर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। रिपोर्ट पर राज्य सायबर उच्च तकनीक थाना भोपाल पर धारा 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

राज्य सायबर सेल इंदौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की पहचान अतहर जमालउद्दीन शेख पिता हाफिज उद्दीन 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 4-2 अकबरी सराय की गली शाही हमाम खाना के सामने अंडा बाजार बुरहानपुर और वसीम उद्दीन शेख पिता आरिफ उद्दीन शेख उम्र 27 साल निवासी आजादनगर चौराहा एमागिर्द शालीमार होटल के पास बुरहानपुर के रूप में हुई। आरोपियों की तलाश उनके पते व लोकेशन पर सायबर टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल हेंडसेट व सिम जब्त की गई।

कार्रवाई में निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह जाट, उप निरीक्षक मनीषा पाठोदे, प्रधान आरक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षक राहुल भोसले व आरक्षक महावीर सिंह शामिल थे। एक आरोपी फार्मा कंपनी का कर्मचारी व दूसरा डॉक्टर है। अन्य पीड़िताओं के साथ भी ऑनलाइन हरकतें करने का है संदेह। मामले की जांच की जा रही है।

सायबर सेल ने की अपील

कभी किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास कर सोशल मीडिया पर दोस्ती नहीं करें। फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा दिए गए निर्देशों का पालन कतई नहीं करें। अपनी कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। अपने सोशल मीडिया एकाउंट को टू-फेक्टर एथेन्टिकेशन प्रायवेसी सेंटिग फीचर के माध्यम से ऑन रखें। सोशल मीडिया एकाउंट को स्ट्रांग पासवर्ड से सुरक्षित रखें। रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल नहीं करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button