इंदौर कोर्ट ने मांगा CCTV, पुलिस बोली- नहीं मिल सकता: एक्ट्रेस वैशाली के एक्स बॉयफ्रेंड की पिटाई पर पुलिस का दिलचस्प जवाब…

[ad_1]

इंदौर34 मिनट पहले

‘आरोपी राहुल नवलानी के साथ पुलिस रिमांड के दौरान किसी भी तरह की, किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है एवं माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में समय-समय पर आरोपी राहुल का मेडिकल परीक्षण एमवायएच इंदौर से कराया गया है। श्रीमानजी सीसीटीवी कैमरा रिकार्डिंग के संबंध में निवेदन है कि थाना पर शॉर्ट सर्किट होने से रिकार्डिंग प्राप्त नहीं हो सकी है।’

ये जवाब तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने कोर्ट में दिया है। दरअसल, 28 अक्टूबर को तेजाजी नगर पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी प्लाईवुड कारोबारी राहुल नवलानी को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया था। जहां राहुल ने कोर्ट को बताया था कि पुलिस ने रिमांड के दौरान उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया है। माननीय न्यायाधीश के समक्ष उसने अपना चेहरा आगे कर चोट के निशान दिखाए थे। आरोपी की ओर से अधिवक्ता राहुल पेठे ने एसीपी मोती उर रहमान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए 26 अक्टूबर की सुबह 8 से रात 12 बजे तक के थाने के सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में आवेदन भी दिया था। कोर्ट ने पुलिस से इस संबंध में 31 अक्टूबर को प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया था।

पढ़िए थाना प्रभारी ने कोर्ट में क्या जवाब दिया
आरोपी राहुल नवलानी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर 20 अक्टूबर को माननीय न्यायालय के समक्ष मेडिकल परीक्षण कराया जाकर पीआर के लिए पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 24-10-2022 तक का पीआर स्वीकृत किया गया। आरोपी की पीआर अवधि समाप्त होने पर आरोपी को 24-10-2022 को एमवायएच इंदौर से मेडिकल परीक्षण कराया जाने के उपरांत रिमांड न्यायालय के समक्ष पीआर हेतु पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 28-10-2022 तक का पीआर स्वीकृत किया गया एवं पीआर अवधि समाप्त होने के बाद दिनांक 28-10-2022 को आरोपी राहुल का एमवायएच इंदौर से मेडिकल परीक्षण कराए जाने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के लिए प्रस्तुत किया गया, जो आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है। आरोपी राहुल के साथ रिमांड के दौरान कोई मारपीट नहीं की गई।

टीआई ने लिखा…पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश
कोर्ट को तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि ‘चूंकि प्रकरण की विवेचना अभी जारी है। आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान साक्ष्यों को छिपाया जाकर पुलिस की कोई सहायता नहीं की गई है तथा पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा फार्म में भी आरोपी राहुल के अनुसंधान के दौरान पुन: पीआर प्राप्त करने के लिए उल्लेख किया है। इस कारण पुलिस पर आरोपी एवं आरोपी के अधिवक्ता द्वारा झूठा आरोप मारपीट का लगाया गया है। पुलिस पर उक्त आरोप अनावश्यक दबाव बनाने के लिए लगाया गया है ताकि पुलिस आरोपी का माननीय न्यायालय से पुन: पुलिस रिमांड न मांगे।’

तेजाजी नगर थाने

तेजाजी नगर थाने

पुलिस ने कोर्ट को दिया बिजली बोर्ड का फोटो
पुलिस ने थाने के सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को उपलब्ध नहीं करवाए है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी राहुल के साथ रिमांड के दौरान पुलिस ने मारपीट की या नहीं। लेकिन पुलिस ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए प्रतिवेदन के साथ एक जले हुए बिजली बोर्ड का फोटो कोर्ट में पेश किया है और अपनी शार्ट सर्किट वाली बात को प्रमाणित करने की कोशिश की है।

राहुल नवलानी के वकील।

राहुल नवलानी के वकील।

ये बोले राहुल के वकील…
‘पुलिस ने एक तो ये प्रतिवेदन दिया न्यायालय में कि इसके (राहुल) साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। दबाव बनाने के लिए हमारी तरफ से सीसीटीवी फुटेज की मांग की जा रही है। जब हमने न्यायालय को बताया कि इसमें (प्रतिवेदन में) सीसीटीवी फुटेज दिए जा सकते हैं, नहीं दिए जा सकते हैं, इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है तो माननीय न्यायालय ने फिर से प्रतिवेदन तलब किया था, जो दिनांक 1-11-2022 को पुलिस ने फिर से पेश किया है और उसमें पुलिस ने ये बताया है कि थाने पर शॉर्ट सर्किट होने से सीसीटीवी की रिकार्डिंग प्राप्त नहीं हो सकी है। प्रतिवेदन के साथ एक बॉक्स का छाया चित्र भी पुलिस ने लगाया है लेकिन प्रतिवेदन में यह खुलासा नहीं है कि अभी रिकॉर्डिंग प्राप्त नहीं की जा सकती है या अभी तक की पूरी रिकॉर्डिंग नष्ट हो गई है या कैमरे उपयोग में नहीं रहे या डीवीआर जल गया है। ऐसा कोई स्पष्टीकरण नहीं है लेकिन न्यायालय ने इस प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर हमारे आवेदन को निरस्त किया है। जिसकी रिवीजन हम सेशन न्यायालय में करने जा रहे हैं।
राहुल पेठे, आरोपी राहुल नवलानी के अधिवक्ता

डीवीआर में रहती है रिकार्डिंग
कोर्ट में पुलिस की तरफ से दिए गए जवाब कई सवाल खड़े कर रहे है। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट का हवाला देते हुए रिकार्डिंग प्राप्त नहीं होने की बात कह दी लेकिन सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग तो डीवीआर में रहती है। शॉर्ट सर्किट से डीवीआर भी जल गया है, ये पुलिस की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है। इतना ही नहीं थाने के सीसीटीवी फुटेज रखने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश है।

पत्नी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में आरोपी राहुल की पत्नी दिशा पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद आरोपी राहुल पत्नी सहित फरार हो गया था। राहुल को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन पत्नी दिशा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस अधिकारियों के पास रटा रटाया जवाब है कि टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जिस एसीपी पर आरोप, उनका हुआ ट्रांसफर

पुलिस रिमांड के दौरान जिस एसीपी मोती उर रहमान पर आरोपी राहुल के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, उनका तबादला ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर हो गया है। इस संबंध में 27 अक्टूबर को आदेश जारी हुए थे।

कोर्टरूम की आंखोंदेखी: एक्स बॉयफ्रेंड बोला- मुझे पुलिस ने पीटा; मां के सामने फूट-फूटकर रोया

इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी दोस्त राहुल नवलानी को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को जज जयश्री आर्ययान मेहरा की कोर्ट में पेश किया गया था। 11 नवंबर तक जेल में रहेगा।

कोर्ट में दैनिक भास्कर के रिपोर्टर मौजूद रहे। जानिए राहुल के वकील ने कोर्ट में क्या दलीलें दीं और कोर्ट केस को लेकर क्या कहा…

1 बजकर 53 मिनट पर राहुल को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

हमें आरोपी राहुल के करीब 2 बजे कोर्ट में पेश होने की सूचना मिली थी। हम करीब डेढ़ बजे जिला कोर्ट पहुंचे। पहली मंजिल स्थित 4/1 कोर्ट रूम के बाहर राहुल के आने का इंतजार करने लगे। कोर्ट रूम के बाहर गलियारे के दोनों ओर हम नजर बनाए हुए थे।

एकाएक दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर तेजाजी नगर पुलिस के जवान आरोपी राहुल लाते दिखे। हमने फोटो लेने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने रोक दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी राहुल को कोर्ट रूम के बाहर सामने की तरफ दड़बेनुमा जगह पर लाकर बिठा दिया।

कुछ पुलिसकर्मी उसकी निगरानी करने लगे। कुछ कागजी कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान आरोपी राहुल के वकील राहुल पेठे आए और उससे कुछ बातचीत की। थोड़ी देर बाद 2 बजकर 5 मिनट पर पुलिसकर्मी उसे कोर्ट रूम के अंदर ले गए और न्यायाधीश के सामने पेश कर दिया। पढ़िए पूरी खबर

राहुल को कोर्ट रूम ले जाते पुलिसकर्मी। कोर्ट में राहुल चुप ही रहा। उसके वकील ने पुलिस पर रिमांड के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था।

राहुल को कोर्ट रूम ले जाते पुलिसकर्मी। कोर्ट में राहुल चुप ही रहा। उसके वकील ने पुलिस पर रिमांड के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था।

वैशाली ठक्क सुसाइड केस की खबरें यहां पढ़ें

जेल में उतरी लग्जरी लाइफ की ठसक:TV एक्ट्रेस वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड पूरी रात बैठा रहा; मिलने भी सिर्फ मां गई

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी इंदौर जेल में बंद है। शुरुआती घंटों में उसने जेल में भी अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के हिसाब से तेवर दिखाए, लेकिन एक ही रात में उसकी ठसक उतर गई। दूसरे कैदियों ने उसे समझा दिया कि यहां लाइफ ऐसे ही कटती है। जानिए कैसे एक रात में उतर गई लग्जरी लाइफ की ठसक…

जेल सूत्रों के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस वैशाली के सुसाइड के मामले में आरोपी बिजनैसमेन राहुल नए कैदियों वाली बैरक में बंद है। पहली रात वह रुआंसा बैठा रहा। वह रात में अपनी तरह के नए कैदियों को ताकता रहा। बताया गया कि राहुल सुबह 5 बजे तक नहीं सोया। उसने खाना भी नहीं खाया।

अगले दिन दोपहर तक वह सामान्य नहीं हो पाया। जेल में वह किसी से बात नहीं कर रहा है। अधिकारियों की समझाइश के बाद उसने खाना लेना शुरू किया। परिवार ने उसे नए कपड़े भेजे हैं। नए कैदी होने के चलते उसे ऐसे कैदियों के साथ नहीं रखा गया जो आदतन अपराधी या पुराने कैदी हैं, लेकिन अगले ही दिन उसने जेल के आम कैदियों की तरह बर्ताव शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक्ट्रेस वैशाली का ‘कसूरवार’ राहुल भूला लग्जरी लाइफ

इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस के आरोपी राहुल नवलानी की रिमांड चार दिन और बढ़ गई है। पुलिस ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने और उसकी पत्नी दिशा की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। पूछताछ में राहुल ने वैशाली से जुड़ी कई बातों का जिक्र पुलिस से किया है। लेकिन पुलिस अफसरों का मानना है कि वह गुमराह कर रहा है।

इधर, वैशाली के दोस्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक साल से काफी डरी हुई थी। राहुल से दोस्ती और रिलेशनशिप के बाद शादी की बात बिगड़ी तो राहुल उसे मेंटली और फिजिकली प्रताड़ित करने लगा था। इसके चलते वह सबसे दूर हो गई थी और अकेले ही रहना पंसद करती थी। उसने बताया था कि या तो वह जल्द मुंबई लौट जाएगी या फिर इंदौर से कहीं बाहर चली जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

फंदे पर लटका मिला एक्ट्रेस वैशाली का शव

टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 17 अक्टूबर को खुदकुशी कर ली थी। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ससुराल सिमर का फेम वैशाली का सुसाइड नोट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button