इंदौर के व्यापारियों को ले गई महाराष्ट्र पुलिस: बीड़ में चोरी हुए मोबाइल खरीदे थे, गुजरात पुलिस भी ले जाएगी पूछताछ करने

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Stolen Mobiles Were Bought In Beed, Gujarat Police Will Also Take Them For Interrogation

इंदौर44 मिनट पहले

इंदौर में भंवरकुआं पुलिस के हाथों पकड़ाई मोबाइल गैंग के सदस्यों को इंदौर जेल से अब महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया जाता है कि औरंगाबाद के पास डॉक्टरों के मोबाइल पर लोकल बदमाशों ने हाथ साफ किए थे। जो इंदौर में पकड़ाए व्यापारियों के पास मिले थे। टीमें उन्हें अपने साथ लेकर गई है। बताया जाता है कि गुजरात के थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत है। महाराष्ट्र के बाद वहां की पुलिस भी उनसे पूछताछ करेगी।

गैंग के सात साथी अब भी फरार
भंवरकुआं पुलिस ने करीब एक माह पहले प्रिंस कोडवानी और उसके साथी अरूण चौहान को लूट के मामले में पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर व्यापारी सन्नी कुदवानी और प्रदीप माधवानी को हिरासत में लेकर करीब 70 मोबाइल लूट की वारदातों का खुलासा किया। पूछताछ में राहुल लालवानी, नरेन्द्र उर्फ नत्था, मनीष तेजवानी, भरत, टिंकू इंटा और बलविन्दर के नाम भी सामने आए। लेकिन ये सभी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इधर आरोपियों की निशानदेही पर जब्त मोबाइल महाराष्ट्र के डॉक्टरों के निकले। इसके चलते महाराष्ट्र पुलिस उन्हें जेल से प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई है।
जूनियर डॉक्टर का आईफोन और एमआई मोबाइल हुए थे गायब
जूनियर डॉक्टर आनंद ने बताया था कि वह महाराष्ट्र के बीड़ स्थित आदित्य कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। यहां उसके साथ शेख मुनव्वर और अन्य के मोबाइल कमरे से गायब हुए थे। इसमें आईफोन और रेडमी के मोबाइल भी थे। भंवरकुआ पुलिस ने जब सन्नी और प्रदीप को पकड़ा था, तब उनके पास आनंद और उसके साथी के मोबाइल भी मिले थे। बाद में जानकारी औरंगाबाद के बीड़ स्थित थाने में दी गई थी। जिसके बाद टीमें इंदौर पहुंची और कोर्ट से प्रोडक्शन रिमांड पर आरोपियों को अपने साथ लेकर चली गई।
गुजरात पुलिस भी करेगी पूछताछ
पुलिस ने आरोपियों से जो मोबाइल जब्त किए थे। उसमें आशीष भर्वे निवासी प्रगति नगर गुजरात का आईफोन मोबाइल भी था। इंदौर पुलिस ने जब इसकी जानकारी निकाली तो गुजरात के पुलिस एप में इसकी शिकायत मिली। जानकारी के मुताबिक यहां भी पुलिस की टीम आरोपियों के प्रोडक्शन रिमांड की तैयारी कर रही है। जिसके बाद सन्नी और प्रदीप से पूछताछ की जाएगी।
विजयनगर, बेटमा और अन्नपूर्णा के थाने में मिले थे केस
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से जो मोबाइल जब्त हुए थे। उनमें इंदौर के विजय नगर थाने, बेटमा और अन्नपूर्णा थाने में भी केस थे। विजय नगर में मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। जबकि बेटमा और अन्नपूर्णा में बदमाशों ने चोरी की वारदात की थी। जिसके बाद मोबाइल बिकने के लिए सन्नी और प्रदीप के पास पहुंचे थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button