इंदौर का राजबाडा : नो व्हीकल जोन: सौ-सौ मीटर की दूरी पर लगे हैं बैरिकेड्‌स; पैदल जाइये, सुकून से खरीदी कीजिए

[ad_1]

इंदौर4 घंटे पहले

दीपोत्सव के तहत शनिवार को धनतेरस से पांच दिनी उत्सव की शुरुआत हो गई। दीपावली को लेकर यूं तो पूरे शहर में जबर्दस्त माहौल है लेकिन शहर के हृदय स्थल राजबाडा क्षेत्र में उत्साह कई गुना ज्यादा है। इसके चलते भीड़ गुरुवार से ही उमड़ना शुरू हो गई थी। अब तो स्थिति यह है कि बाजार में पैर रखने की जगह नहीं है। कृष्णपुरा छत्री की ओर से वाहनों की एंट्री बुधवार से ही बंद कर दी गई है। फिर भी लोग अन्य रास्तों के जरिए दोपहिया वाहन सहित राजबाडा पहुंच जाते हैं और फिर उन्हें भीड़ में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते अब पुलिस ने राजबाडा की ओर जाने वाले सभी रास्ते बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिए हैं। इसके अलावा अंदर भी हर सौ मीटर पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं ताकि कोई वाहन लेकर अंदर तक नहीं पहुचे। इस प्रकार थ्री स्टेप बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे खरीदी के लिए पैदल जाए और सुकून के साथ लौटे।

कृष्णपुरा छत्री से ही वाहनों की नो इंट्री।

कृष्णपुरा छत्री से ही वाहनों की नो इंट्री।

दरअसल इस बार राजबाडा क्षेत्र में अस्थाई दुकानें, ठेले वालों, फेरी वालों और स्थाई दुकानदारों में कई दिनों से टकराव चल रहा है। स्थाई व्यापारियों का कहना है कि पहले ही क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में छोटे दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाने से ग्राहक मुख्य बाजारों तक पहुंच ही नहीं पाते। इस टकराव को लेकर पिछले दिनों छोटे दुकानदार महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिले थे। उनका कहना था कि उन्हें दीपावली तक दुकानें लगाने की मोहलत दी जाए। इस पर उन्हें अनुमति दी गई। बहरहाल, अब धनतेरस तक राजबाडा का पूरा क्षेत्र इन दुकानदारों से पट गया है।

इमामबाडा क्षेत्र में भी भारी भीड़।

इमामबाडा क्षेत्र में भी भारी भीड़।

रात 12.30 बजे तक शॉपिंग

यहां खरीदी के लिए आने वाले लोगों के लिए धानी, दीयों, पूजन सामग्री, फल-फूल, साज-सज्जा, कपड़ों सहित कई प्रकार की दुकानें यहां लग गई है। काफी संख्या में यहां दुकानें लगने से लोगों को आगे जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। छोटे दुकानदारों, फेरी वालों की स्थिति यह है कि उन्होंने राजबाडा पर ही डेरा जमा लिया है। शुक्रवार रात लोग 12.30 बजे तक यहां से खरीदी करते रहे। दूसरी ओर ये छोटे दुकानदार रात को सामान समेट कर वहीं सो रहे हैं ताकि उनकी जगह सुरक्षित रहे।

भीड़ का यह नजारा।

भीड़ का यह नजारा।

सड़क निर्माण के चलते फजीहत

एक अन्य कारण इस क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों का काम चल रहा है। ऐसे में गोपाल मंदिर से आगे बाजारों में जाने के लिए लोग उस ओर के दूसरे रास्तों से जा रहे हैं जहां से वे बर्तन बाजार, सराफा, कपड़ा बाजार, बजाज खाना चौक आदि तक पहुंच पा रहे हैं। कुल मिलाकर पूरी तरह से पैदल जोन करने के बावजूद भी काफी गहमागहमी है। बर्तन बाजार व सराफा में भी काफी भीड़ है। इसी कड़ी में नंदानगर, पाटनीपुरा, मालवा मिल, छावनी, नवलखा, बंगाली चौराहा, विजय नगर इन क्षेत्रों में भी शनिवार को काफी भीड़ रही। हालांकि यहां नो व्हीकल जोन की स्थिति अभी नहीं है।

सभी पार्किंग स्थल फुल

धनतेरस पर राजबाडा क्षेत्र के आसपास के हिस्सों सुभाष मार्ग, खातीपुरा, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग. संजय सेतु, एमजी रोड, शिवाजी मार्केट इन स्थानों के पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं। यहां वाहन ठसाठस भरे हैं। लोगों ने अब शांति पथ क्षेत्र में वाहन पार्क करना शुरू कर दिए हैं। अभी जिस तरह से बाजारों में स्थिति है उससे अनुमान है कि अभी दो दिन बाजारों में काफी दबाव रहेगा। इसके चलते पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्यापारिक क्षेत्र में अपने वाहन दूर पार्क करके ही खरीदी के लिए आएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button