इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्पीडी वाहनों पर कार्रवाई: स्पीड रडार मशीन से स्पीड चेक कर किया स्पॉट फाइन; दस्तावेज रखने, सीट बेल्ट लगाने की हिदायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Action Against Drivers Driving At High Speed On Indore Ichhapur Highway, Spot Fine By Speed Checking With Speed Radar Machine, Instructing To Keep Documents, Seat Belt

बुरहानपुर (म.प्र.)33 मिनट पहले

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तेज गति से वाहन चलाने के कारण वाहन चालक अकसर हादसे के शिकार होते हैं। इसे लेकर यातायात पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की गति चेक की। जो भी वाहन अधिक गति से दौड़ते नजर आए उसके चालकों को रोककर स्पीड रडार मशीन से गति देखकर चालान बनाए गए।

इंटर सेप्टर वाहन के साथ पुलिस इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर पहुंची। इसके तहत छोटे वाहन पर एक हजार, बड़े वाहन पर तीन हजार रूपए का स्पॉट फाइन किया गया। इसी तरह जो चार पहिया वाहन चालक बिना दस्तावेज और सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे हैं। उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई।

हाईवे पर होते हैं सबसे ज्यादा हादसे

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं। यहां से वाहन चालक तेज गति से वाहन निकालते हैं, लेकिन हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने स्पीड रडार मशीन से चेकिंग कर चालान बनाने का निर्णय लिया ताकि हाईवे पर दुर्घटनाओं में भी कमी आए। साथ ही वाहन चालकों को निर्धारित गति के अनुसार ही वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button