हेलमेट की जांच के लिए स्कूल पहुंची पुलिस: विद्यार्थी-पालक और अध्यापकों को हेलमेट इस्तेमाल की दी समझाइश

[ad_1]

शिवपुरी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा हेलमेट लगाने की अनिवार्यता के संबंध में जारी किए गए आदेश के बाद शिवपुरी में हेलमेट को लेकर पुलिस विभाग द्वारा बड़ा अभियान छेड़ दिया गया है। शिवपुरी जिले भर में पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विना हेलमेट लगाए वाइक चालकों के चालान काटे जा रहा हैं।

सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा कई स्कूलों में पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया था कि कई छात्र-छात्रा, पालक, हेलमेट लगाने के नियमों का पालन नहीं करते नजर आए। ऐसे में यातायात की टीम ने लोगों को समझाइश दी कि वह अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के निर्देश दिए व साथ ही आगामी समय में कार्रवाई करने की चेतावनी दी। स्कूल संचालकों को बिना हेलमेट पहले स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए। इस दौरान सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं यातायात का स्टाफ मौजूद था। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के सभी स्कूलों को छात्र, छात्राओं, स्कूल स्टाफ और पालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button