Entertainment

इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न-3 को मिले ‘टॉप-5’ फाइनलिस्ट

मुंबई । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 को ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट मिल गये हैं। इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 के प्रतिभागियों ने एक्सपर्ट्स – सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। अब, फिनाले की दौड़ में, रियलिटी डांस शो को अपने ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट्स मिल गए हैं।

कोरियोग्राफर कार्तिक राजा के साथ अनिकेत चौहान, कोरियोग्राफर आकाश थापा के साथ अंजलि ममगई, कोरियोग्राफर भावना खंडूजा के साथ समर्पण लामा, कोरियोग्राफर पंकज थापा के साथ विपुल खंडपाल और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे के साथ शिवांशु सोनी इंडियाज़ बेस्ट डांसर का सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते नजर आएंगे। इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 का ‘ग्रैंड फिनाले’ 30 सितंबर को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button