टिकारी में युवक ने किया सुसाइड: बीमारी से था परेशान, भाई के घर से जाते ही लगा ली फांसी

[ad_1]
बैतूल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल के टिकारी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक लंबे समय से बीमारी और पारिवारिक कारणों से भी तंग था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
दीपक लिखितकर (35) टिकारी इलाके का रहने वाला था। युवक ने शुक्रवार दोपहर अपने ही घर में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी परिचितों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया जिसका आज शनिवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया है कि उनके परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक काफी समय से बीमारी से ग्रसित था और युवक की पत्नी भी अलग रह रही थी। बताया जा रहा है की जिस समय युवक ने फांसी लगाई उसके घर पर कोई नही था। उसका भाई गैस टंकी लाने एजेंसी गया हुआ था।वह वापस लौटा तो उसने दीपक को फांसी पर लटका पाया। युवक लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित था।
Source link