Chhattisgarh

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

दीपका में कक्षा तीसरी से नवमीं एवं ग्यारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजवीर नरवाल (वाइस प्रेसीडेंट, एसीबी) के रूप में एवं अभिभावकों को मंचस्थ किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से की गई । आई.पी.एस. के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परिणामों की घोषणा कि तथा छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मैडल, प्रमाण-पत्र व कैप पहनाकर सम्मानित किया गया । उपर्युक्त बातों को अक्षरशः पालन करते हुए आई0पी0एस0-दीपका ने सफलता पूर्वक सत्र-2023-24 में अपनी उत्तम एवं गुणात्मक अध्यापन प्रणाली को साबित किया। विगत सत्र में सफल छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता एवं राजवीर नरवाल के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिसमें क्रमशः कक्षा तीसरी-अ से प्रथम स्थान अर्नव मिश्रा, द्वितीय स्थान शौर्य विश्वकर्मा, तृतीय स्थान निखिल साहू, एवं कक्षा तीसरी-ब प्रथम स्थान आराव पंडित, द्वितीय स्थान अनंत जायसवाल, तृतीय स्थान दिव्यांश चंद्रा, तीसरी-स प्रथम स्थान अरनिका दुबे, द्वितीय स्थान तन्मय कंवर, तृतीय स्थान कृतिका कंवर, कक्षा-चौंथी-अ से प्रथम स्थान निधि वर्मा, द्वितीय स्थान आराध्या मेहता, तृतीय स्थान कविश सिदार, कक्षा-चौंथी-ब से प्रथम स्थान ईशान कुमार महंता, द्वितीय स्थान मोहित कुमार, तृतीय स्थान आराव क्रुमदेव, कक्षा-पांचवीं-अ से प्रथम स्थान साईसा सारा नरवाल, द्वितीय स्थान ख्याति यादव, तृतीय स्थान पीहू कुमारी, कक्षा-पांचवीं-ब से प्रथम स्थान कैश खान, द्वितीय स्थान उमिका वर्मा, तृतीय स्थान आयुष यादव, कक्षा-छठवीं से प्रथम स्थान युक्ति राणा, द्वितीय स्थान एंजल कुमारी, तृतीय स्थान सुधेश्वर प्रसाद गुप्ता, कक्षा-सातवीं से प्रथम स्थान वृध्दि राठौर, द्वितीय स्थान वंशिका सिंह, तृतीय स्थान पायल खटाई, कक्षा-आठवीं से प्रथम स्थान विनिता कंवर, द्वितीय स्थान अनवी सिंह, तृतीय स्थान पायल सहारन, कक्षा-नवमीं से प्रथम स्थान सक्षम राठौर, द्वितीय स्थान सुहान सिंह, तृतीय स्थान रिषभ सिंह, कक्षा-ग्यारहवीं से प्रथम स्थान राजनंदिनी भार्गव, द्वितीय स्थान राशि कन्नौजिया, तृतीय स्थान सौभाग्य रंजन बेहरा रहे । सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय एवं मंच पर आमंत्रित अभिभावकों के द्वारा मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका ईशा रॉय एवं पारूल पदवार ने किया। अभिभावक श्रीमती ज्योति नरवाल ने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अध्ययन-अध्यापन के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के समस्त स्टॉफ पूरी जिम्मेदारी एवं समर्पण के साथ छात्रों को अध्ययन कराते हैं, फलस्वरुप निरंतर हमें बच्चों पर गुणात्मक रुप से सुधार दृष्टिगोचर होता है। बेशक आई0पी0एस0-दीपका में अध्यापन व्यवस्था उच्चकोटि एवं अव्वल दर्जे का है।

राजवीर नरवाल (वाइस प्रेसीडेंट, एसीबी) ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को सबसे सुखी पल कहा जाता है । यदि हम प्रारंभ से ही विद्यार्थियों को सही दिशा दें तो बेशक वे जीवन में आगे बढ़ेगें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगें । हमें विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराना चाहिए । परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना बेशक अच्छी बात है । लेकिन हमें उनमें नैतिकता के गुणों का भी विकास करना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो और वे एक जिम्मेदार नागरिक बने ।

प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा हमें सफल होना है तो सर्वप्रथम समय के महत्व को समझना होगा क्योंकि सफल वहीं हुआ है जिन्होंने समय के महत्व को समझा है । सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है । जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं । आज जिन भी विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया उन्होंने मेहनत और समय के मूल्य को समझा । बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा जागृत होती है जो निश्चित रूप से उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती है । प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी ।

Related Articles

Back to top button