इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं प्ले ग्रुप के बच्चों ने किया कमाल, ‘ए’ से ‘ए प्लस’ ग्रेड अर्जित कर विद्यालय का किया नाम रौशन

कोरबा, 12 मार्च । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं प्ले ग्रुप के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन किया है। इन बच्चों ने अपने परिश्रम और लगन के बल पर ‘ए’ से ‘ए प्लस’ ग्रेड अर्जित किया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इस सत्र के दौरान बच्चों ने अपने शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना है और उन्हें एक मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए तैयार करना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मीला सिंह, प्रेसिडेंट, ऊर्जा महिला समिति, दीपका ने कहा कि बच्चों को मजबूत शिक्षा की नींव डालनी चाहिए और उन्हें ऐसे वातावरण प्रदान करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत ही हमें मनचाही सफलता की राह दिलाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती देवलीना चंद्रा ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपका इस क्षेत्र का एक उत्कृष्ट स्कूल है, यहाँ पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों का ऐसा वातावरण है जैसे बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में होते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ का हर एक कार्यक्रम प्रेरणादायक है, बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा जागृत होती है जो निश्चित रूप से उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका सुश्री श्रद्धा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ और अभिभावक उपस्थित थे।