इंटीरियर डिजाइनर के पति-बेटी को देते थे मारने की धमकी: जिस फ्लैट में सुसाइड किया, वहां पड़ोसी भी थे मौजूदगी से अंजान

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
फंड के रुपए को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव से प्रताड़ित इंटीरियर डिजाइनर करूणा शर्मा द्वारा फांसी लगाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। करूणा के पति के अनुसार करूणा नही चाहती थी कि उसके कारण बेटी और पति को परेशानी हो इसलिये दोनों को छत्तीसगढ़ के भिलाई भेजकर वह यहां अकेले रहकर सारा स्ट्रेस झेल रही थी। उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। बुधवार को पति औरआठ साल की बेटी के भिलाई से आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इधर, उसे परेशान करने वाले हेमंत आत्रिवाल,उसकी पत्नी प्रमिला,मोना शर्मा और आदित्य अग्रवाल उसकी मौत की खबर सुनने के बाद शहर से गायब हो गए हैं।पांच करोड़ के लिए धमकाया, पति-बेटी को दी थी मारने की धमकी, पढ़िए पूरी कहानी…
आत्महत्या के पहले तक मिल रही थी जान से मारने की धमकी
लसूड़िया पुलिस करूणा शर्मा की मौत के मामले में सुसाइड नोट में लिखे गए नामों को लेकर जांच कर रही है। करूणा के परिचितों की माने तो उसे आत्महत्या के पहले तक धमकियां मिल रही थी। तीन दिन पहले भी उसे इस मामले में किसी ने कॉल कर धमकाया था। करूणा ने 2022 में लगातार धमकी मिलने के चलते जुलाई में ही सभी के नाम से शिकायती आवेदन दिया था। यहां जांच करने वाले अधिकारी ने सबको बयान के लिये भी बुलाया। लेकिन पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए टाल दिया था कि फंड ओर बीसी का कोई हिसाब किताब नही होता है। उल्टा करूणा पर दबाव डालकर यह कहां गया कि उसे रुपये तो देना ही पड़ेगे।

पति उत्तम के साथ करूणा
पति और बेटी को दी थी जान से मारने की धमकी
करूणा के पति उत्तम शर्मा भिलाई में खुद का काम करते हैं। सितंबर में करुणा ने अपनी आठ साल की बेटी को भी पति के पास भेज दिया था। करूणा का कहना था कि मेरी परेशानी पति और बेटी क्यों झेले। पति के मुताबिक करूणा को डर था कि धमकाने वाले बेटी के साथ कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। हेमन्त और आदित्य उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। दोनों को बाहर भेजने के बाद वह अपने मायके बीकानेर चली गई थी।

मृतका करूणा शर्मा
फ्लैट पर आकर 5 करोड़ के लिए धमकाया था
2017 से लेकर 2020 तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लॉक डाउन में कुछ लोगों ने किश्तें नही दी। इसके बाद बाकी के लोगों को रोकना मुश्किल हो गया था। 2021 के अक्टूबर में प्रमिला ने फंड के रुपये निकालने के बाद अपने तरफ से रुपए देना बंद कर दिए थे। जिससे सारा दबाव करुणा पर आ गया था। इस बीच हेमंत भी उन्हें धमका रहा था। हेमंत कुछ समय पहले फ्लैट पर भी पहुंचा था और पांच करोड़ रुपये डूबने की बात पर विवाद भी किया था। इस पर फ्लैट में रहने वाले लोगों ने शिकायत की बात भी की थी।

करूणा शर्मा को धमकी देने के आरोपी
किसी को नही पता था करूणा इंदौर में है
हेमंत,आदित्य की धमकियों से डर कर करूणा चोरी छिपे इंदौर में रह रही थी। एक दिन पहले ही वह अपने फ्लैट पर पहुंची थी। यहां गेट पर लॉक भी लगा था। वो फ्लैट में है इस बात की जानकारी पड़ोसियों को भी नही थी। मंगलवार को जब उत्तम ने आसपास के लोगों से मदद मांगी तब उन्हें करूणा के फ्लैट में होने का पता चला। पुलिस के पहुंचने पर आसपास के लोगो ने सोफे पर रखे सुसाइड नोट को नहीं छुआ। करूणा के मोबाइल में हेमंत और प्रमिला की कई रिकॉर्डिग भी है। जिसमें वह लगातार धमकी दे रहे थे।

करुणा की मौत के बाद धमकी देने वाले सभी आरोपी शहर से गयाब।
पढ़ाई के दौरान मिले, लव मैरिज की
2006 में पढ़ाई के दौरान करूणा और उत्तम की मुलाकात हुई थी। इसके बाद परिवार से बातचीत कर दोनों ने पांच साल अफेयर के बाद 2010 में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों इंदौर में ही रहकर काम करने लगे। प्रमिला पहले से ही फंड चलाती थी। उसकी पहचान करूणा से काम को लेकर ही हुई थी। पुलिस के मुताबिक जल्द सुसाइड नोट,पति के बयान और रिकार्डिग के आधार पर सुसाइड नोट में लिखे नामों को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
Source link