इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता: पांच टीमों को अंकों के आधार पर सुपर लीग में मिली एंट्री, आवासीय विद्यालय की टीम रही टॉप पर

[ad_1]
सीहोर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए लीग के अंतिम दिन पहले मैच में प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी प्रशांत की शानदार हैट्रिक और रितिक के एक गोल की बदौलत आवासीय विद्यालय ने नूतन स्कूल को एक तरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर सुपर लीग में जोरदार तरीके से प्रवेश किया है। जानकारी के अनुसार अब तक हुए लीग मुकाबले में आवासीय विद्यालय की टीम अपने सभी मैच जीतकर टाप पर है। इंटर स्कूल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में आवासीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने आक्रमक शैली में खेलते हुए शुरू से ही नूतन स्कूल की कमजोर टीम को घुटने ठेकने के लिए मजबूर कर दिया था।
नूतन स्कूल के खिलाड़ी गोल रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन आवासीय विद्यालय के तेज तर्रार खिलाड़ी प्रशांत ने लगातार तीन गोल कर अपनी टीम को 4-0 से विजय दिलाई। इस मैच में प्रशांत की हैट्रिक और रितिक ने एक गोल आवासीय विद्यालय की ओर से किया। वहीं एक अन्य मैच सेंट एनी और आईईएस के मध्य खेला गया। जिसमें सेंट एनी ने 4-0 से जीत हासिल की। इस मैच में कुणाल ने तीन गोल किए और अंश सेंगर ने भी एक गोल का शानदार प्रदर्शन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि पिछले लंबे समय से जारी इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों को शामिल किया गया था, अंतिम मुकाबले में आवासीय विद्यालय और सेंट एनी की टीम ने जीत हासिल की है।
अब बुधवार से सुपर लीग मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें एक मात्र मैच शाम को आक्सफोर्ड और सेंट मेरी के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ टीमों में सबसे अधिक मैच आवासीय विद्यालय ने जीते है। जिसके कारण टीम इस लीग में प्रथम स्थान पर है। इसके अलावा अन्य चार टीमों में केन्द्रीय विद्यालय, सेंट एनी, सेंट मेरी और आक्सफोर्ड शामिल है। अब सुपर लीग की शुरूआत की जाएगी। यह प्रतियोगिता का दूसरा चरण है।
Source link