इंटरनेशनल रोवर रेंजर जम्बूरी में जिले की सहभागिता सुनिश्चित, अंशदान नहीं मिलने पर जताई गई नाराजगी

जांजगीर-चांपा। दुधली (बालोद) में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल रोवर रेंजर जम्बूरी में जिले को प्रदत्त कोटा के अनुसार सीनियर स्काउट्स, गाइड्स एवं रोवर-रेंजर्स की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। बच्चों की यात्रा एवं अन्य व्यय की व्यवस्था के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे तथा आवश्यक पत्राचार भी किया जाएगा। यह बात मुख्य अतिथि हितेश यादव, जिला मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने कही। वे जिले के स्काउटर-गाइडर्स को संबोधित कर रहे थे।
श्री यादव ने कहा कि समस्त प्राचार्यों को पत्र जारी होने के बाद उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति अपेक्षित नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर यूनिट का संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर प्राचार्यों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में बालोद जम्बूरी विषयक एवं स्काउट अंशदान संबंधी पत्रों पर जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।
अंशदान नहीं देने वाले विद्यालयों को भेजा जाएगा रिमाइंडर
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों को स्काउट-गाइड दल पंजीयन एवं अंशदान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र भेजा गया है, लेकिन अंशदान के अभाव में राज्यांश नहीं भेजा जा सका है। उन्होंने कहा कि अंशदान जमा नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची जारी कर उन्हें तत्काल नियमानुसार राशि जमा करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही शासन के निर्देशानुसार समस्त स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में स्काउट-गाइड यूनिट पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीओसी स्काउट डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रैंड फिनाले डायमंड जम्बूरी में जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
डीओसी गाइड्स एवं ओवायएमएस प्रभारी कु. श्वेता जायसवाल ने बीएसजी यूआईडी निर्माण एवं बीएसजी इवेंट पंजीयन का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इसके बिना जम्बूरी में सहभागिता संभव नहीं है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल ने निःशुल्क वारंट, चार्टर एवं बेसिक प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी।
बैठक में तृतीय सोपान, बेसिक प्रशिक्षण शिविर, सत्र 2025-26 की अंतिम तिमाही कार्ययोजना एवं 2026-27 की प्रस्तावित कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
लखनऊ जम्बूरी के प्रतिभागी सम्मानित
इस अवसर पर लखनऊ जम्बूरी में सहभागी स्काउट्स-गाइड्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शा.उ.मा.वि. मड़वा से कु. सोनाली पटेल, कु. पूर्वशी साहू, शा.उ.मा.वि. भड़ेसर से कु. काजल पटेल, शा.उ.मा.वि. करमंदा से कु. प्रिया कर्ष, शा.पू.मा.वि. अंगारखार से आर.बी. सत्यजीत राय, शा.उ.मा.वि. सिवनी से मोहनीश बरेठ, शा. कन्या उ.मा.वि. खोखरा से अरुण कुमार बरेठ, अरमान श्रीवास, जयशंकर बरेठ, शा.पू.मा.वि. खोखरा से कोमल बरेठ, शा.उ.मा.वि. किरीत से करमा कुरें, शा. हाई स्कूल करमा से प्रशांत राजवाड़े तथा सर्विस रेंजर कु. रंजीता खूंटे शामिल हैं।




