Chhattisgarh

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 में इंडिया की शानदार जीत, युवराज ने रायपुर में लगाए 3 छक्के, वेस्टइंडीज की टीम 7 रनों से हारी

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ

नवा रायपुर में क्रिकेट का रोमांच चरम पर, सचिन-लारा-युवराज के चौके-छक्कों का आनंद लेने उमड़े क्रिकेट प्रेमी

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिलकर अच्छा लगा – मुख्यमंत्री श्री साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बाद अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा कि हमने सचिन को अब तक सिर्फ टीवी पर खेलते हुए देखा था, लेकिन आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट का अवसर मिला। यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएँ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का शुभारंभ किया। इस रोमांचक लीग में भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मैच शुरू होने से पहले मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक खुशवंत साहेब और मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का रोमांच भी देखा और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच मैच में भारत की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे थे। उन्होंने तीन छक्के लगाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया, मगर दूसरी तरफ मैच जीतने में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की टीम नाकामयाब रही। 7 रनों से वेस्ट इंडीज को हार का सामना करना पड़ा।

युवराज सिंह के 6 चौके और 3 छक्कों के साथ इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी के विस्फोटक अर्धशतकों के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ अपनी टीम को 253/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाबी कार्रवाई में वेस्टइंडीज की पलटन सिर्फ 6 विकेट के नुकसान के साथ 246 रन ही बना सकी। मैच 20 ओवर का था।

Related Articles

Back to top button