सीधी में 14 बकरियों का शिकार: संजय टाइगर रिजर्व के जूरी गांव की घटना, बकरियाें को उठाकर भी ले गया तेंदुआ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Incident Of Juri Village Of Sanjay Tiger Reserve, The Leopard Took Away The Goats Too
सीधी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जूरी गांव में जंगली जानवर ने गांव के बीच जाकर एक घर से 14 बकरियों का शिकार बना लिया। तेंदूए के हमले से सभी बकरियों की मौत हो गई। इसके बाद कुछ बकरियों को तेंदुआ उठाकर जंगल में ले गया।
कुसमी क्षेत्र में वन्य प्राणियों का आतंक
सीधी जिले की आदिवासी अंचल में यह कोई पहला मामला नहीं है। जहां पर बकरियों का शिकार हुआ है। बल्कि बकरी के अलावा जानवर ने मनुष्यों पर भी हमला कर दिया है, और कई लोगों को घायल भी कर दिया है। ऐसे में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन से किसान ने मदद की गुहार लगाई है।
बकरी पालन था मुख्य व्यवसाय
किसान हरिनारायण ने बताया है कि मेरा मुख्य रूप से व्यवसाय बकरी पालन का ही था। उसी से मेरी आजीविका चलती थी, अब जंगली जानवर के हमले की वजह से मेरा सहारा छीन गया है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us