आवास मेला: प्रगति नगर के आवास मेले का आज अंतिम दिन

[ad_1]

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर को अनेक कालोनियों की सौगात देने वाले लखन आनंद ग्रुप के संतोष नागौरी ने बताया हम सैकड़ों परिवारों से प्रारंभ हुए हजार तक पहुंचे। अब लाखों परिवारों की संख्या में एक सूत्र में सभी परिवारों को एकत्रित करना चाहते हैं। दैनिक भास्कर व लखन आनंद ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आवास मेले में शनिवार को अनेक लोगो ने अपने सपनों के घर को पूर्ण करने के लिए प्रगति नगर में प्लाट खरीदे हैं। रेलवे स्टेशन के पास, रविंद्र नगर के आगे प्रगति नगर में इस आवास मेले का रविवार को अंतिम दिन है।

बिल्डर्स और कॉलोनाइजर आनंद नागोरी ने बताया कि रविवार को मेले का अंतिम दिन है। मेले के दूसरे दिन शनिवार को भी शानदार प्रतिसाद मिला है। इस मेले में प्लाट खरीदी करने पर रजिस्ट्री फ्री होगी। लकी ड्रा के माध्यम से बंपर पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रगति नगर में करीब 4 वर्ष पहले बसाहट का दौर शुरू हुआ था। हमें अभी भी यहां बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। बड़ी बात यह है कि हमारी हर कॉलोनी का निवासी अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या जान पहचान वालों को हमारी ही कॉलोनी में प्लाट दिलाने की इच्छा रखता है। यह विश्वास हमारे लिए एक बड़ी बात है। ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और सुविधा देना हमारा लक्ष्य ही नहीं बल्कि कर्तव्य है।

काॅलोनी से चंद कदमों की दूरी पर सब कुछ
प्रगति नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल तथा शहर के सभी प्रमुख मार्केट चंद कदमों की दूरी पर है। यहां पर शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, आकर्षक गेट मजबूत, चारों और बाउंड्रीवाल, मजबूत और चौड़ी सड़कें, पानी की टंकी, स्ट्रीट लाइट और गार्डन सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह कॉलोनी सभी शासकीय अनुमति प्राप्त और रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी है।

प्लाट मात्र 4 लाख से प्रारंभ, आज होगा लकी ड्रा
प्रगति नगर में प्लाट की कीमत मात्र 4 लाख से शुरू की गई है। 31 हजार में बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लकी ड्रा आज शाम 6 बजे होगा। इसमें जिन लोगों ने प्लाट खरीदे हैं, उनको ड्रा के द्वारा बंपर पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार फ्रिज, दूसरा पुरस्कार एलईडी टीवी और तीसरा पुरस्कार मोबाइल दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button