National

भारत में मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिला, जांच में क्लैड वन बी वायरस की पुष्टि

नईदिल्ली : भारत में मंकीपॉक्स के तीसरे मरीज की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीज केरल का रहने वाला है जो कि हाल ही में दुबई से भारत आया है. जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि वो मंकीपॉक्स के क्लैड वन बी वायरस की चपेट में है.

हाल ही में केरल के मलप्पुरम में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला था. यह शख्स यूएई से भारत लौटा था. शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद जब मरीज की जांच की गई तो रिपोर्ट में वो मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला था. तब केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जिन लोगों की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री है, वो इस वायरस के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें.

दिल्ली में मिला था मंकीपॉक्स का पहला मरीज

इससे पहले दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज सामने आया था, जो कि विदेश यात्रा करके भारत लौटा था. शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद मरीज को दिल्ली के एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. आइसोलेट के समय मरीज की हालत स्थिर थी. मरीज को आइसोलेट कर डॉक्टर उसकी कड़ी निगरानी कर रहे थे.

हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है डब्ल्यूएचओ

अफ्रीका में मंकीपॉक्स के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ सप्ताह पहले हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि दो साल पहले भी दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स का वायरस फैला था. तब दुनियाभर में इसके एक लाख से अधिक मामले आए थे.

मंकीपॉक्स को लेकर सरकार भी सतर्क

मंकीपॉक्स के मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह मुस्तैद है. सरकार पहले भी कह चुकी है मंकीपॉक्स को लेकर ज्यादा पैनिक नहीं होने की सलाह भी दे चुकी है. सरकार मंकीपॉक्स मरीजों की पहंचान के लिए एयरपोर्ट पर जांच भी बढ़ा दी है. इसके साथ-साथ लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें इसके कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

पहले मरीज को लेकर क्या बोला था स्वास्थ्य मंत्रालय?

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में जो पहला मरीज मिला था वो डब्ल्यूएचओ द्वारा रिपोर्ट किए गए वायरस से संबंधित नहीं है क्योंकि इस मरीज में वेस्ट अफ्रीकन क्लैड 2 के एमपॉक्स वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. अब जो तीसरा मरीज सामने आया है वो ग्रेड वन बी वायरस से संक्रमित है.

Related Articles

Back to top button