Chhattisgarh

KORBA : आंगनवाड़ी केंद्रों में वाश कार्यक्रम के लिए हुई परामर्श बैठक

कोरबा,19 नवंबर। विगत दिवस जिला पंचायत के सभागार में, यूनिसेफ एवं वर्ल्डविजन के सहयोग से जिला स्तरीय आंगनवाड़ी केंद्रों में वास कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्श बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों में जल स्वच्छता एवं साफ सफाई की सुविधाओं पर कार्ययोजना एवं सुघ्घर आंगनवाड़ी योजना के संबंध में परामर्श किया गया।
परामर्श बैठक में कोरबा जिला की आंगनबाड़ियों में बच्चों को वाश कार्यक्रम के माध्यम से कैसे सुदृढ़ बनाया जाए एवं बुनियादी घटक जैसे जल, शौचालय, हाथ धुलाई स्वच्छता और साफ-सफाई व्यवहार परिवर्तन जलवायु एवं पर्यावरण सुरक्षा पर संक्षिप्त चर्चा की गई। वर्ल्ड विजन इंडिया के वाश विशेषज्ञ अनुपम अभिषेक द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में महिला बाल विकास विभाग से गजेंद्र सिंह मुख्य कार्यपालन अभियंता पी एच ई अनिल कुमार बच्चन,सीएमएचओ नोडल ऑफीसर डॉ कुमार पुष्पेश डीपीएम अशरफ अंसारी, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन विमल धिरही, प्रोग्राम मैनेजर श्याम लाल, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अनिल देवांगन, रुखसाना खान, निधि सेन जीजेएम, यूनिसेफ से आदित्य सिंह एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी आईसीडीएस एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button