आलोट विधायक पर प्रकरण दर्ज: आलोट विधायक मनोज चावला पर शासकीय गोदाम खोल यूरिया लुटाने का आरोप, विधायक बोले -किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Alot MLA Manoj Chawla Was Accused Of Looting Urea By Opening A Government Warehouse, MLA Said I Am Fighting The Farmers’ Fight

रतलाम41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम जिले में खाद की किल्लत को लेकर आलोट विधायक मनोज चावला के विरोध प्रदर्शन के बाद आलोट थाना पुलिस ने विधायक और अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल आलोट में यूरिया वितरण में सर्वर के नही चलने से परेशान हो रहे किसानों को विधायक मनोज चावला यूरिया दिलवाने पहुंचे थे । जहां गोदाम का शटर खोलते ही लोगों ने यूरिया की बोरियां लूट ली । यूरिया वितरण केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत आलोट थाना पुलिस ने इस मामले में मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है ।

शिकायत में आरोप विधायक ने लूटवाया यूरिया, विधायक ने वीडियो जारी कर बताया साजिश

दरअसल गुरुवार को आलोट में यूरिया वितरण केंद्र में सर्वर के नही चलने से परेशान हो रहे किसानों के लिए विधायक मनोज चावला अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे । जहां गोदाम का शटर खुलते ही लोगों ने यूरिया की बोरियां ले जाना शुरू कर दिया । आलोट थाने पर दर्ज शिकायत में आरोप है कि विधायक मनोज चावला ने ही शटर खोल कर किसानों को यूरिया ले जाने का कहा था।वहीं, विधायक मनोज चावला नए वीडियो बयान जारी कर इसे भाजपा नेताओं और खाद की कालाबाजारी में संलप्त अधिकारियों की साजिश बताया है।

बहरहाल इस मामले में यूरिया वितरण गोदाम के प्रभारी की लिखित रिपोर्ट पर मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध धारा 353, 332 ओर 392 में किया मामला दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button