उमरिया में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: स्वच्छता की शुरुआत के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ने हाथ में उठाया झाड़ू, सफाई का दिया संदेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Umaria
- For The Beginning Of Cleanliness, The Municipal President Raised A Broom In His Hand, Gave A Message Of Cleanliness
उमरिया19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की उमरिया पालिका अध्यक्ष ने हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छ उमरिया का संकल्प लेते हुए लोगों को जागरूक किया। बता दें कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर उमरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता दिखाती है संस्कार
जिसमें स्वच्छता के प्रति सजगता का संदेश देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि गांव, घर और मोहल्ले की स्वच्छता हमारे संस्कारों को दिखाती है। इसकी शुरुआत खुद से होती है। यदि हर व्यक्ति अपना घर और आसपास को साफ रखे। अगर हम कचरा सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने का संकल्प ले तो सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी।

घर से इक्ट्ठा होगा कचरा
विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि नगर पालिका ने घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए वाहनों की व्यवस्था की है। प्रत्येक वार्डों में सफाई के लिए अतिरिक्त संसाधन और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसे और बेहतर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बिना नागरिकों के सहयोग के यह संभव नहीं है।
नपा अध्यक्ष ने राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर सभी से मिलकर उमरिया को साफ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष सिंह ने सभी के साथ वार्ड में स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर अपने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत खुद झाड़ू उठा कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही सब के साथ मिल कर मोहल्ले में स्थित गुरुद्वारा से तिराहा तक सफाई की।
Source link