आलीराजपुर शहर में हुई 4 चोरियों का पर्दाफाश: 3 आरोपी गिरफतार, आरोपियों से 3 लाख 64 हजार रुपए बरामद

[ad_1]

आलीराजपुर30 मिनट पहले

आलीराजपुर में विगत दिनों एक के बाद एक चोरी की घटना हुई थी। जिसमें बोरावाड़ी में सोना चांदी के जेवरात और पंचमुखी हनुमान मंदिर से मुकुट चोरी सहित अन्य 2 जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आलीराजपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर 4 प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था।

लगातार जिला मुख्यालय पर चोरी की घटना को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक टीम गठित की चोरी के मामले का खुलासा करने। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सफलता हाथ लग ही गई।

जिसमें आरोपी कमलेश पिता कालू निवासी ककराना,सुरेश पिता डंगरिया निवासी चिचलगुड़ा और लक्ष्मण पिता शेरसिंह निवासी सेमलपाटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चुड़ी,अंगूठी, पैंडल टाप्स सोने के और मंदिर से चुराया गया चांदी का मुकुट एवं 5 बोरा धूप कुल कीमत 3 लाख 64 हजार 500 रुपए का बरामद किया गया।

एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने बताया की 19 सितंबर को बस स्टैंड के पास ग्रामीण बैंक में भी इन्ही आरोपियों के द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button