आलीराजपुर एसडीओपी टीम के साथ पहुंचे दबिश देने: ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर वाहन का किया पीछा, धार पुलिस टीम ने बचाया, गांव के लोग थाने पर हुए एकत्रित

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Villagers Chased The Vehicle As A Child Thief, Dhar Police Team Saved, The People Of The Village Gathered At The Police Station

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार जिले की सीमा के नजदीक लगे ग्राम हतवी में अलीराजपुर पुलिस अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची, इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिस वाहन में एक महिला अधिकारी को देखकर अफवाह फैला दी कि वाहन में सवार होकर आए लोग बच्चा चोर है।

हालांकि मौके से पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों की भीड़ को देखकर बचने का प्रयास किया व अलीराजपुर नहीं जाते हुए रास्ता भटकते हुए धार सीमा की ओर आ गए। ग्राम हतवी के लोगों ने आसपास के करीब 10 गांवों में फोन करके बच्चा चोर आने की सूचना कर दी, इसके बाद पूरे मार्ग पर लोगों की भीड़ उमड़ गई।

पुलिस वाहन को रोकने के लिए भीड़ में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर भी फेंके, जिससे शासकीय वाहन का कांच फूट गया था। हालांकि समय रहते धार के कुक्षी पुलिस टीम पहुंची व आलीराजपुर पुलिस को अपने साथ लेकर थाने पर आ गई। करीब 4 घंटे चले घटनाक्रम के बाद गांव के लोग कल रात में 11 बजे फिर अपने घर की और लौट गए।

दरअसल आलीराजपुर जिले के ग्राम हतवी गांजा तस्करों के होने की सूचना एसडीओपी अलीराजपुर श्रद्धा सोनकर को प्राप्त हुई थी। इसके बाद एसडीओपी अपनी टीम को लेकर गांव पहुंची, इस दौरान पुलिसकर्मी दबिश के लिए सिविल ड्रेस में थे। ऐसे में गांजा तस्करों ने अफवाह फैला दी कि गांव में एक महिला अपनी टीम के साथ बच्चों को पकड़ने आई है।

इस कारण हतवी समेत आसपास के अराड़ा, फीफेड़ा गांव तक यह अफवाह फैल गई। भीड़ से बचने के लिए एसडीओपी आलीराजपुर की टीम रास्ता भी भटक गई थी, इस दौरान उक्त टीम को ग्राम अराडा से आलीराजपुर की ओर जाना था। पर टीम ग्राम तालनपुर की ओर निकल गई। इधर बच्चा चोर आने की सूचना कुक्षी पुलिस टीम को मिली, जिसके बाद टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय व एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल अपनी टीम को लेकर पहुंचे व अलीराजपुर पुलिसकर्मियों के वाहन को बचाते हुए अपने साथ थाने पर लेकर आए।

थाने पर एकत्रित हुई भीड़

बच्चा चोर आने की इस अफवाह के बाद कुक्षी में लोग थाने पहुंच गए। ऐसे में थाने पर अधिकारियों को काफी समझाइश देना पड़ी। लेकिन इसके बाद भी आधे घंटे से अधिक वक्त तक लोग कुक्षी थाने पर ही जमे रहे। लंबी समझाइश के बाद लोग माने कि वह बच्चा चोर गैंग नहीं बल्कि डीएसपी आलीराजपुर और उनकी टीम थी। इसके बाद लोग घर लौटे।

कुक्षी पुलिस के अनुसार अलीराजपुर डीएसपी और पुलिसकर्मियों की टीम गांजा पकड़ने के लिए सोंडवा थाने के ग्राम हतवी में दबिश देने के लिए गई थी। सूचना के आधार पर जब टीम मौके पर पहुंची तो बच्चा चोरी की अफवाह ने टीम की कार्रवाई बिगड़ा दी। आशंका है कि यह अफवाह गांजा तस्करों ने ही क्षेत्र में फैलाई।

कुक्षी एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के ग्राम हतवी में आलीराजपुर डीएसपी अपनी टीम के साथ दबिश देने के लिए गई थी। इस बीच बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई। अधिकारी अपने वाहन से अराड़ा-फीफेड़ा होते हुए आ रहे थे, ग्रामीणों ने इस रूट पर आने वाले गांवों में भी सूचना कर दी। इस कारण यह अफवाह फैलती चली गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button