Chhattisgarh

आलपरस पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच का आदेश

कांकेर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह ने जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम-आलपरस के जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत 16 मार्च को दोपहर 2 बजे ग्राम आलपरस जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक अज्ञात माओवादी की मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच किये जाने बाबत् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मांग के अनुसार घटना की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंतागढ़ एन.के. बंजारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी को दण्डाधिकारी जांच के उपरांत निर्धारित 11 बिन्दुओं में प्रतिवेदन तैयार कर तीन सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button