आर. जी. राज म्यूजिक के बैनर तले नए चेहरों के साथ रिलीज़ हुआ छत्तीसगढ़ी गीत “पहिनाहु सोना तोला तोला”

CG CINEMA NEWS : छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए एक नया और आकर्षक गीत “पहिनाहु सोना तोला तोला” आर. जी. राज म्यूजिक के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है। इस गीत को आर. जी. राज म्यूजिक ने रिलीज़ किया है, जो लगातार छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति और नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जाना जाता है।
गीत के बोल सुरेश चौहान द्वारा लिखे गए हैं, वहीं इसका मधुर संगीत रोशन वैष्णव ने तैयार किया है। मिक्स और मास्टरिंग का कार्य भी रोशन वैष्णव ने अपने आर. वी. स्टूडियो, बिलासपुर में किया है। ट्रैक रिकॉर्डिंग जे. के. स्टूडियो, बहनाखाड़ी, रायपुर में संपन्न हुई।
इस गीत को अपनी सशक्त आवाज़ से ओमेश प्रोजेक्ट और अनुपमा मिश्रा ने सजाया है। वीडियो में कृष्णा ध्रुव और निधि बैरागी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। इनके साथ सह कलाकार के रूप में गीतांजलि ध्रुव, फुलेश्वरी नेताम, नारायण नेताम और कामराज पटेल ने भी प्रभावशाली अभिनय किया है।
गीत का निर्देशन और कोरियोग्राफी सतीश साहू द्वारा की गई है। डीओपी एवं एडिटिंग की जिम्मेदारी तामेश्वर देव ने निभाई है, जबकि मेकअप शिवम साहू ने किया है। पोस्टर डिजाइनिंग विशाल साहू (एस. ए. एम. ग्राफिक्स, बिलासपुर) द्वारा की गई है। समन्वयक के रूप में हेमलाल ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गीत का डिजिटल वितरण इल्यूज़न वीएफएक्स के माध्यम से किया गया है।
इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इसमें नए और उभरते हुए कलाकारों को अवसर दिया गया है। आर. जी. राज म्यूजिक के निर्माता राम राज लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को नया और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन देने के लिए नए चेहरों को मंच प्रदान करते आ रहे हैं। उनका यह प्रयास न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है, बल्कि छत्तीसगढ़ी संगीत उद्योग को भी नई दिशा दे रहा है। वहीं,इस गीत में मीडिया पार्टनर के रूप में वेदप्रकाश महंत वीपीएम जुड़े हुए हैं ।“पहिनाहु सोना तोला तोला” गीत दर्शकों के बीच अपनी मधुर धुन, सशक्त प्रस्तुति और नए कलाकारों के अभिनय के कारण विशेष पहचान बनाने की पूरी क्षमता रखता है। आप भी इस मजेदार एल्बम को RG Raj YouTube channel पर देखिए और आनंद लीजिए।




