आर जी राज म्यूजिक का नया धमाका, “मया मोंगरा के” सोशल मीडिया पर वायरल

CG CINEMA NEWS : छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में तहलका मचाते हुए आर जी राज म्यूजिक का नया सॉन्ग “मया मोंगरा के” रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। अपनी मधुर और सुरीली आवाज़ से गीत को जीवन देने वाली मोगरा विश्वकर्मा न सिर्फ इस गाने की सिंगर हैं, बल्कि इसकी लेखिका भी हैं।गीत का संगीत बेहतरीन अंदाज़ में तैयार किया है राम गोपाल राज ने, जबकि निर्देशन और कोरियोग्राफी ने इस गीत को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। गाने में पुष्पा कैवर्थ और आलोक की शानदार जोड़ी ने स्क्रीन पर बेहतरीन कैमिस्ट्री के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनका ऊर्जावान डांस इस गाने की सबसे बड़ी खासियत बन चुका है।
एडिटिंग और डीओपी का जिम्मा अभिजीत भारती ने संभाला है, जो पूरे वीडियो में काबिले-तारीफ दृश्य प्रस्तुति लेकर आए हैं। वहीं पोस्टर का आकर्षक डिज़ाइन विषाल साहू (SAM GRAPHICS BSP) द्वारा किया गया है। गीत का डिजिटल वितरण ILLUSION VFX के माध्यम से किया गया, जिसने इसे व्यापक पहुंच दिलाई।“मया मोंगरा के” सिर्फ एक रोमांटिक सॉन्ग नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति, मनभावन संगीत और धमाकेदार डांस का बेहतरीन संगम है।
आप भी इस वायरल हो रहे सॉन्ग को देखें, लाइक करें और शेयर कर छत्तीसगढ़ी कला को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपना योगदान दें।




