पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्जीय चोर: ढाई लाख की चोरी का हुआ खुलासा, जेवरात समेत एलईडी एवं नगदी जब्त

[ad_1]
बालाघाट8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एमपी, महाराष्ट्र राज्य के जिलों में करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने बालाघाट शहर के वार्ड क्रमांक 28 में गत दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए करीब ढाई लाख रुपए के सामानों के साथ ही नकदी राशि जब्त की हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 28 निवासी फरियादी राहुल सेवईबर के घर गत दिनों सोना-चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी।
पुलिस ने गठित की थी टीम
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में नगर निरीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर भरवेली के शातिर चोर मोंटू उर्फ आदित्य चौहान को पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर गोदरेज की आलमारी से रखे सोना-चांदी के जेवरात एवं नकदी राशि के साथ ही उसी रात्रि में सरेखा के एक घर से एलईडी चोरी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध महाराष्ट्र व मप्र में 25 से अधिक अपराध पंजीबद्ध होना पाया है।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी करधन, 1 चांदी की कटोरी, 8 नग बिछिया, 6 चांदी के सिंक्के, 2 चांदी की मोतियां, 1 कैसियो कंपनी की हाथ घड़ी, 12.500 रुपए नगद एक एलईडी टीवी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 50 एस 7618 कुल कीमती करीबन 2,50,000 चोरी का सामान जब्त किया है।



Source link