आरोप-प्रत्यारोप: व्यापारी का आरोप- खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुबे ने डंडे से किया जानलेवा हमला, अधिकारी ने कहा- डेयरी में पहुंचे तो हथौड़ा लेकर मारने दौड़ा व्यापारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Trader’s Allegation Food Safety Officer Dubey Did A Fatal Attack With A Stick, The Officer Said When He Reached The Dairy, The Businessman Ran To Kill Him With A Hammer
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और जिला व्यापारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शिखर कोठिया आमने-सामने आ गए हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और जिला व्यापारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शिखर कोठिया आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे का कहना है कि व्यापारी शिखर कोठिया ने शासकीय कार्य में बाधा डाली और हथौड़ा लेकर उन्हें मारने का प्रयास किया। तो वहीं व्यापारी शिखर कोठिया का कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने गार्ड के साथ एक राय होकर लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया। खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे ने मोतीनगर थाने में और व्यापारी शिखर कोठिया ने सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की शिकायत की है।
सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत में व्यापारी शिखर कोठिया ने कहा कि मंगलवार दोपहर करीब सवा बारह बजे के आसपास खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और होमगार्ड जवान नीलेश शुक्ला व उनका ड्राइवर ने एक राय होकर खुरई रोड पर नई गल्ला मंडी के पास मेरे ऊपर बीच सड़क पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमले का प्रयास किया व खुरई रोड तरफ भाग गए। इसकी सूचना मैंने फोन के जरिए तुरंत कलेक्टर को दी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर 10 नवम्बर को मेरे द्वारा आरटीआई लगाए जाने व इसके पहले 6 सितम्बर को आईजी व कमिश्नर से साक्ष्य सहित व 26 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू से शिकायत किए जाने के कारण सुनियोजित ढंग से यह हमला मुझ पर किया गया।
उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि खाद्य अधिकारी पर आपराधिक केस दर्ज कर तुरंत सस्पेंड किया जाए। नहीं तो सभी व्यापारी संगठन एकजुट होकर शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय का घेराव कर कमिश्नर को ज्ञापन देंगे और 22 नवम्बर को मैं अन्न-जल त्याग कर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह सागर तालाब में करूंगा। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने व्यापारी शिखर कोठिया के खिलाफ मोतीनगर थाने में शिकायत की है जिसमें कहा है कि व्यापारी शिखर कोठिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी अौर हथौड़ा लेकर मारने के लिए दौड़ा। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे वे खुरई रोड पर गल्ला मंडी के सामने स्थित दूध डेयरी का निरीक्षण करने टीम के साथ पहुंचे। दुकान प्रभारी ने अपना नाम शिखर कोठिया बताया। दुकान का लाइसेंस मांगा जो नहीं पाया गया।
दुकान प्रभारी को निरीक्षण की सूचना मौखिक दी तो वे भड़क गए। मेरे द्वारा दुकान में प्रवेश करने पर अपशब्द कहने लगे और मुझे धक्का दिया। मौके पर होमगार्ड जवान नीलेश शुक्ला ने हाथ पकड़कर व्यापारी शिखर को दूर किया। खाद्य अधिकारी दुबे ने बताया कि इसके बाद शिखर कोठिया धमकाने लगे कि अपनी जान प्यारी है तो दोबारा मेरी दुकान में पैर मत रखना। नहीं तो मैं हथौड़े से सिर फोड़ दूंगा और हथौड़ा लेकर मेरी ओर मारने के लिए दौड़े। ऐसी स्थिति के बाद मैं और मेरे सुरक्षाकर्मी ने मोतीनगर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
अमरीश दुबे ने बताया कि व्यापारी शिखर कोठिया के खिलाफ कोतवाली थाने में पहले से शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज है। दो अगस्त को वे कटरा बाजार स्थित नमन ट्रेडर्स पर जांच करने पहुंचे थे। तब शिखर कोठिया नाम का व्यक्ति अचानक चिल्लाते हुए दुकान में आया और धमकाते हुए कहने लगा कि तुम कहां के अधिकारी हो इस दुकान की जांच नहीं कर सकते हो। मैं तुम्हारी अक्ल ठिकाने लगाता हूं।
तब शिखर कोठिया द्वारा सैंपल लेने व जांच में बाधा उत्पन्न की गई। जिससे जांच नहीं की जा सकी और शासकीय कार्य बाधित हुआ। जांच करने पर शिखर कोठिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद मेरी शिकायत पर कोतवाली थाने में शिखर कोठिया के खिलाफ धारा 353 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ।
Source link