आरोपी का घर ध्वस्त: अय्याशी के अड्डे पर चला पुलिस और प्रशासन का बुलडोजर, चंद मिनटों में हुआ जमींदोज

[ad_1]
श्योपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अय्याशी के लिए किराए पर कमरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी के मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने शुक्रवार की शाम संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी के मकान पर जेसीबी मशीन चलवा कर जमींदोज करवा दिया गया। इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि, ढेंगदा गांव निवासी अशर्फीलाल कुशवाह ने 300 रुपए लेकर पिछले दिनों कपिल राव नाम के आरोपी को कराहल निवासी आदिवासी समाज की एक महिला के साथ दरिंदगी करने के लिए किराए पर कमरा उपलब्ध कराया था।

पूछताछ के बाद कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि, अशर्फीलाल कुशवाह अय्याशी के लिए किराए पर कमरा उपलब्ध कराने का काम लंबे समय से कर रहा है। दुष्कर्म की घटना भी उसी के मकान में घटित हुई थी।
इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आरोपी के मकान को जेसीबी चलवा कर जमींदोज किया है। इस बारे में एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, आरोपी का अवैध मकान बना था, जिसमें वह गलत तरह के काम कराता था, महिला के साथ दरिंदगी भी उसी मकान में हुई थी, जिसके एवज में इसने आरोपी से पैसे लिए थे।
Source link