आरोपियों पर केस दर्ज: दरवाजे के सामने गोबर डालने से रोका तो दो दबंगाें ने दुकान में घुस मां-बेटी काे सड़क पर घसीटकर पीटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- When Stopped From Pouring Cow Dung In Front Of The Door, Two Miscreants Entered The Shop, Dragged The Mother And Daughter On The Road And Beat Them.
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर की दुर्गापुरी कॉलोनी में रहने वाले दो दबंग युवकों ने शीला रजक नामक वृद्धा की दुकान में घुसकर उसके बाल पकड़े और उसे बेटी समेत घसीटकर सड़क पर ले आए। मां-बेटी की मारपीट किए जाने से लड़की बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए जेएएच रैफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दाे लोगों के खिलाफ मुकदमा रजिस्टर्ड किया है। जानकारी के मुताबिक, दुर्गापुरी कॉलोनी में रहने वाले आरोपी कामेश गुर्जर व ऐंदल गुर्जर के परिवार के लोग शुक्रवार की सुबह 8 बजे शीला पत्नी फूल सिंह रजक के घर के सामने गोबर डाल रहे थे।
शीला की बेटी वंदना 22 साल ने गोबर डाल रही महिलाओं को रोका और कहा कि इससे उनके घर की नाली चोक हो जाएगी। इस बात का बुरा मानकर गोबर डाल रहे लोगों के परिजन कामेश गुर्जर वऐंदल गुर्जर दोपहर 3 बजे एकराय होकर शीला की दुकान पर पहुंचे और उनकी बेटी वंदना को गालियां देने लगे। वंदना ने गाली देने से रोका तो आरोपीगण उसकी दुकान में घुस गए। आरोपियों ने वंदना के सिर के बाल पकड़े और मारपीट के लिए उसे दुकान से बाहर घसीटकर ले आए।
वंदना पर हमला होते देख उसकी मां शीला 60 साल बचाने आई तो आरोपियों ने वृद्धा के बाल पकड़कर उसे भी दुकान से बाहर खींच लिया। आरोपियों ने मां–बेटी की मारपीट की जिससे उसे चोट आई हैं। वंदना के बेहोश होने की दशा में उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया है।
Source link